How to Learn Computer in Hindi

How to Learn Computer in Hindi
आप कंप्यूटर सीखना तो चाहते है लेकिन हिंदी में नेट पे बहुत कम लेख उपलब्ध होने के कारण सीख नहीं पा रहे है तो.....

माइक्रोसॉफ्ट आउटलुक पर फेसबुक

Posted By: Dharmendra Goyal - 11:58 pm
सोशल नेटवर्किग साईट फेसबुक की बढती लोकप्रियता को देखते हुए माइक्रोसॉफ्ट ने आउटलुक पर फेसबुक को शामिल कर लिया है। इस लोकप्रिय ईमेल प्रोग्राम पर फेसबुक यूजर्स स्टेटस अपडेट, फोटो और मित्रों द्वारा भेजे गए वॉल पोस्ट को देख सकेंगे। माइक्रोसॉफ्ट आउटलुक पर 'पीपल पेन' नामक बॉक्स में अब यूजर्स फेसबुक फ्रेंड्स की प्रोफाइल फोटो और गतिविघियों को देख सकेंगे। 

माइक्रोसाफ्ट ऑफिस के प्रोडक्ट मेनेजर पेको कॉन्ट्रेरास ने एक ब्लॉग पोस्ट पर बताया कि आउटलुक पर जिस तरह आप मित्रों या अन्य लोगों के ईमेल पढते समय उनसे जुडे रह सकते हैं उसी तरह आप सोशल नेटवर्क भी देख सकते हैं। 

उन्होंने बताया कि माइक्रोसाफ्ट ने फरवरी में दो अन्य सोशल नेटवक माई स्पेस और लिंक्डइन को आउटलुक के साथ जोडा है जिसे आउटलुक सोशल कनेक्टर के नाम से जाना जाता है। उल्लेखनीय है कि 2003 और 2007 के आउटलुक यूजर्स माइक्रोसॉफ्ट डाउनलोड सेंटर से आउटलुक सोशल क नेक्टर के नए संस्करण को डाउनलोड कर सकते हैं जबकि 2010 के आउटलुक यूजर्स इसे माइक्रोसॉफ्ट अपडेट से प्राप्त कर सकतें है।

Copyright © 2015 हिंदी कंप्यूटिंग टिप्स and designed by Templateism.