How to Learn Computer in Hindi

How to Learn Computer in Hindi
आप कंप्यूटर सीखना तो चाहते है लेकिन हिंदी में नेट पे बहुत कम लेख उपलब्ध होने के कारण सीख नहीं पा रहे है तो.....

जानिए अपने पीसी का यूएसबी वर्जन

Posted By: Dharmendra Goyal - 9:16 pm
यदि आपने अपना पी सी 2001 से पहले लिया है तो आपका कंप्यूटर 1.1 USB वर्जन है इसके अलावा आप अपने कंप्यूटर का यूएसबी वर्जन पता करने के लिए My Computer पर जाकर राइट क्लिक करें और Properties पर जाएं। इसमें अगर सिस्टम प्रॉपर्टीज वाला आइकन नहीं आ रहा है तो अपने की-बोर्ड में Windows बटन के साथ Pause/Break की-पैड दबाएं । सिस्टम प्रॉपर्टीज के पेज पर जाकर Hardware  पर जाएं, फिर Device Manager पर क्लिक करें। इसमें Universal Serial Bus Controllers के नाम से एक आइकन दिखेगा जिस पर क्लिक करने पर यूएसबी की प्रॉपर्टी लिखी हुई आएगी। इसमें अगर Enhanced Host Controllers लिखा है या यूएसबी 2.0 लिखा है तो यह 2.0 होगा वरना 1.1 वर्जन होगा ।

Copyright © 2015 हिंदी कंप्यूटिंग टिप्स and designed by Templateism.