आप किसी फोल्डर में मौजूद दर्जनों या सैकड़ों फाइलों को एक जैसे नाम देना चाहते हैं तो निचे दिए गए स्टेप्स यूज करे :
- सबसे पहले Windows Explorer में Start>All> Programs->Accessories->Windows Explorer के जरिए जाकर संबंधित फाइलों को एक साथ सलेक्ट करें
- Control बटन दबाते हुए फाइलों पर क्लिक करते जाएं।
- अब उन्हें सलेक्ट रखते हुए ही F2 दबाएं।
- इससे कर्सर किसी एक फाइल का नाम बदलने वाली पोजिशन में आ जाएगा।
- इस फाइल का नाम बदलकर Enter दबाएं।
- सभी फाइलों के नाम बदल जाएंगे।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें