मोबाइल से इंटरनेट कैसे करें कनेक्ट?

Posted By: Dharmendra Goyal - 1:59 pm

Share

& Comment


मोबाईल से कंप्यूटर को इन्टरनेट के लिए कंनेक्ट करने के सिम्पल स्टेप्स : 


  • मोबाइल का ब्लूटूथ आन करें.
  • इसके बाद अपने कंप्यूटर में कंट्रोल पैनल खोलें, उसमे network connections पर क्लिक करें.
  • इसके बाद जो विंडो खुले उसमे new connection wizard पर डबल क्लिक करें.
  • अब जो विंडो खुले उसमे नेक्स्ट पर क्लिक करें, 
  • इसके बाद जो विंडो खुले उसमे फिर नेक्स्ट पर क्लिल्क करें.
  • इसके बाद जो विंडो खुले उसमे set up my connection manually को क्लिक करके नेक्स्ट बटन पर क्लिक करें.
  • इसके बाद जो विंडो खुलती है उसमें भी नेक्स्ट पर क्लिक कर दें .
  • अब इसके बाद जो विंडो खुले उसके खाली बाक्स में विना कुछ लिखे नेक्स्ट बटन दबाएँ. 
  • अब जो विंडो खुले उसके खाली बाक्स में *99# टाइप करें व इसके बाद नेक्स्ट बटन दबाएँ. 
  • अब जो विंडो खुले उसके खाली बाक्स में Username की जगह अपना नाम टाइप करें या Mobile Service Provider Company (ex. : Airtel, Aircel, Idea,Vodafone etc.) का नाम टाइप करें . 
  • इसके बाद नेक्स्ट बटन दबाएँ. 
  • इसके बाद जो विंडो खुलती है उसमे finish बटन दबाएँ 
  • इसके बाद सारी विंडो बंद कर दें.

नेक्स्ट स्टेप्स :

  • अब आप फिर से कंट्रोल पैनल में network connections पर क्लिक करें. 
  • इसके बाद जो विंडो खुलती है उसमे dial-up connection के नाम से एक आइकन दिखाई देगा उस पर डबल क्लिक करें. 
  • इसके बाद जो विंडो खुले उसमे Dial बटन पर क्लिक करें. 
  • अब आपका मोबाइल इंटरनेट से कनेक्ट हो जायेगा. 

अब आप अपने कंप्यूटर में फायरफाक्स या इंटरनेट एक्सप्लोरर को ओपन करें व इंटरनेट चलाने का आनंद उठायें.

About Dharmendra Goyal

Hindi Computing Tips is an online Computer Publication that complies Bizarre, Odd, Strange, Out of box facts about the stuff going around in the world which you may find hard to believe and understand. The Main Purpose of this site is to bring reality with a knowledge of computing

Copyright © 2015 हिंदी कंप्यूटिंग टिप्स and designed by Templateism.