कोरल में ग्राफिक्स तैयार करना

Posted By: Dharmendra Goyal - 6:52 pm

Share

& Comment

कोरल में ग्राफिक्स व चित्र तैयार करने के लिए इसके टूलबॉक्स में विभिन्न टूल्स उपलब्ध होते हैं। इस सॉफ्टवेयर में माउस का प्रमुख उपयोग होता है। माना नीचे दी गई आकृति को तैयार करना है तो हम आगे दिये गये निर्देशों के अनुसार ग्राफिक्स तैयार करते हैं। 


  1. सर्वप्रथम ट्रेफिक सिग्नल तैयार करने के लिए रेक्टेंगल, ईलिप्स और पॉलीगॉन टूल का प्रयोग करते हैं। वृत्त तैयार करने के लिए ईलिप्स टूल लेकर सिफ्रट कुंजी दबाकर माउस ड्रेग करते हैं।  
  2. अब सड़क की रेखाओं को फ्रीहैंड टूल की सहायता से माउस ड्रेग करते हुए तैयार करते हैं। 
  3. वृक्ष को भी फ्रीहैंड टूल की सहायता से माउस ड्रेग करते हुए तैयार करते हैं। 
  4. सड़क के किनारे बनी इमारत की आकृति को फ्रीहैंड टूल से विभिन्न बिन्दुओं पर क्लिक करके सीधी रेखाओं से तैयार करते हैं।

टैक्स्ट के साथ ग्राफिक्स का उदाहरण : 
दी गई ग्राफिक्स को तैयार करने के लिए निम्नलिखित निर्देशों का पालन करते हैं:
  1. सबसे उपर दिये गये लोगो को तैयार करने के लिए रेक्टेंगल और ईलिप्स टूल का प्रयोग करके वर्ग और वृत्त तैयार करते हैं, दोनों के आकार का अनुपात चित्रानुसार रखते हैं। दोनों आकृतियों के लिए कंट्रोल कुंजी दबाकर माउस ड्रेग करते हैं। अब इन दोनों को एक साथ सलेक्ट करके कीबोर्ड से सी और ई दबाते हैं, जिससे दोनों ही क्षैतिज सी और ऊध्र्वाधर ई दिशा में केन्द्रित हो जाते हैं।
  2. फ्रीहैंड टूल से दो क्षैतिज रेखाएँ खींचते हैं। 
  3. अब दिये गये टैक्स्ट को टैक्स्ट टूल की सहायता से टाइप करते हैं। इसके लिए अलगअलग चार टैक्स्ट टूल प्रयोग करते हैं। टैक्स्ट के फॉन्ट का आकार चित्रानुसार रखते हैं। 
  4. अन्त में सभी तैयार किये अवयवों को ड्रेग करके सलेक्ट करते हैं और क्षैतिज तल में केन्द्रित करने के लिए कीबोर्ड से सी दबाते हैं। 

बेसिक शेप तैयार करना 
  • कोरल ड्रॉ प्रोग्राम वास्तव में वेक्टर ग्राफिक्स तैयार करने के लिए श्रेष्ठतम सॉफ्टवेयर है। कोरल ड्रॉ में ग्राफिक्स को टूल बॉक्स के विभिन्न टूल्स की सहायता से ड्रॉ किया जाता है। आयत, वृत्त, वर्ग, रेखाखण्ड आदि सभी आकृतियाँ बेसिक शेप की श्रेणी में आती हैं। अब कोरल ड्रॉ में बेसिक शेप तैयार करने के लिए रेक्टेंगल टूल, ईलिप्स टूल, पॉलीगॉन टूल, स्पाइरल टूल आदि होते हैं। 

रेक्टेंगल टूल 

  • रेक्टेंगल टूल की सहायता से हम आयत, वर्ग और 3 पॉइंट रेक्टेंगल तैयार करते हैं। कोरल ड्रॉ में हम आयत और वर्ग की आकृति प्रायः माउस को ड्रैग करते हुए बनाते हैं। इसके लिए रेक्टेंगल टूल को चुनकर ड्रॉइंग एरिया में माउस को विकर्ण दिशा में ड्रेग करते हैं। इसके अलावा आयत और वर्ग को तैयार करने के लिए हम प्रॉपर्टी बार में इसकी विड्थ और हाइट का मान एंटर कर सकते हैं। 
  • रेक्टेंगल और स्क्वायर को 3पॉइंट रेक्टेंगल टूल की सहायता से तैयार किया जाता है। 
  • एक बार जब किसी रेक्टेंगल या स्कवायर को ड्रॉ कर लिया जाता है तो इसके बाद हम इसके एक या अधिक कॉर्नरों को राउण्ड करते हुए इसे रीशेप कर सकते हैं। रेक्टेंगल को राउण्डेड कॉर्नर रेक्टेंगल बनाने के लिए प्रॉपर्टी बार में कॉर्नर राउण्डनेस ऑप्शन का प्रयोग किया जाता है। 
  • किसी रेक्टेंगल को हम इसके केन्द्र बिन्दु से बाहर की ओर ब़ता हुआ भी ड्रॉ कर सकते हैं, इसके लिए कीबोर्ड से शिफ्ट की को दबाते हुए ड्रेग करते हैं। इसी प्रकार किसी वर्ग को इसके केन्द्र से बाहर की दिशा में ब़ता हुआ ड्रॉ करने के लिए कीबोर्ड से शिफ्ट+कंट्रोल को दबाकर माउस ड्रैग किया जाता है। 
  • सम्पूर्ण ड्रॉइंग पेज के बराबर आकार का रेक्टेंगल ड्रॉ करने के लिए रेक्टेंगल टूल पर डबल क्लिक करते हैं। 

इलिप्स टूल 

  • इलिप्स टूल की सहायता से वृत्त या दीर्घवृत्त तैयार किया जाता है। वृत्त या दीर्घवृत्त की डाइमेन्शन व्यक्त करने के लिए इसकी विड्थ और हाइट का मान प्रॉपर्टी बार में एंटर करते हैं। 
  • प्रायः इलिप्स एक सामान्य क्लोज्ड पाथ सर्किल या एक ओवल आकृति का ऑब्जेक्ट होता है। इलिप्स को हम एक पाई विजेज या आर्क्ड लाइन में परिवर्तित कर सकते हैं। पाई विजेज तैयार करने के लिए इलिप्स के भाग को पुनः समायोजित किया जाता है, इसके लिए सम्पूर्ण वृत्त या इलिप्स का एक भाग हटा दिया जाता है। आर्क शेप एक ओपन पाथ होता है लेकिन उसकी आकृति पाई के समान ही होती है। इसलिए हम कह सकते हैं कि इलिप्स टूल की सहायता से हम आर्क या पाई दोनों ही तरह की आकृतियाँ बना सकते हैं। आप किसी इलिप्स को बनाकर इसे आर्क या पाई शेप में परिवर्तित कर सकते हैं। यदि हम कोरल ड्रॉ में इलिप्स टूल की नये ऑब्जेक्ट के लिए डीफॉल्ट प्रॉपर्टी को भी परिवर्तित कर सकते हैं, इसके लिए प्रॉपर्टी बार का प्रयोग करते हैं। एक बार इलिप्स की डीफॉल्ट प्रॉपर्टी निर्धरित हो जाती है तो जब भी इस टूल से कोई आकृति तैयार की जाएगी तो उस नई प्रॉपर्टी के रूप में टूल काम करेगा। जब इलिप्स टूल को टूल बॉक्स में से सलेक्ट किया जाता है तो इलिप्स से सम्बन्धित ऑप्शन प्रॉपर्टी बार में दिखाई देते हैं।
  • प्रॉपर्टी बार में प्रदर्शित ऑप्शन की सहायता से नई इलिप्स आकृति की अवस्था को हम नियंत्रित करते हैं। इलिप्स ऑब्जेक्ट को ड्रॉ करने के बाद भी प्रॉपर्टी बार के ऑप्शन की सहायता से नियंत्रित व परिवर्तित किया जा सकता है।  
  • 3पॉइंट इलिप्स टूल भी इस टूल के साथ उपलब्ध होता है और इसकी सहायता से हम इलिप्स को किसी कोण में घुमा हुआ बना सकते हैं। ऐसा करने से बने हुए इलिप्स को बाद में रोटेट करने की आवश्यकता समाप्त हो जाती है। 3पॉइंट इलिप्स टूल की प्रॉपर्टी के समान ही होती है।

About Dharmendra Goyal

Hindi Computing Tips is an online Computer Publication that complies Bizarre, Odd, Strange, Out of box facts about the stuff going around in the world which you may find hard to believe and understand. The Main Purpose of this site is to bring reality with a knowledge of computing

2 comments:

gordhanlal ने कहा…

thank you for hindi trip and tricks for computor nowleged. and given help about computor trips again and again.

choudhary ने कहा…

thank you for computer trips and tricks in hindi. we hope given to help hindi lenguege people who now about computer.

Copyright © 2015 हिंदी कंप्यूटिंग टिप्स and designed by Templateism.