अगर फेसबुक बार - बार होने वाले इन स्पैम अटैक से नहीं निपट पा रहा , तो बेशक आपको अपनी सेफ्टी खुद ही करनी होगी। बेहतर होगा कि आप सोशल साइट पर किसी अनजान विडियो या लिंक को क्लिक करें ही ना। खासकर ऐसे लुभाने वाले लिंक पर कतई क्लिक न करें , जिन लिखा हो कि आप उन्हें नहीं देख सकते। इसके अलावा , आप अपनी प्राइवेसी सेटिंग में जाकर किसी और के आपकी प्रोफाइल पर कुछ भी पोस्ट करने के ऑप्शन को बंद कर दें। साथ ही , फेसबुक के सेफ्टी रूल्स को भी फॉलो करें।
विशेष ध्यान दे :-
- क्लिक न करें अनजान लिंक
- अपनी वॉल को करें प्राइवेट
- फॉलो करें फेसबुक के सेफ्टी रूल्स