यह डेटा ट्रांसफर स्पीड से जुड़ा हुआ है क्योंकि डेटा ट्रांसफर की स्पीड मेगाबिट्स में मापी जाती है। बिट डेटा का अंक है। यह शून्य भी हो सकता है या एक भी हो सकता है। लगातार आठ बिट्स एक बाइट के बराबर होता है। यानी कि किसी भी कैरेक्टर के लिए आठ बिट्स चाहिए।
मेगाबिट्स का मतलब होता है दस लाख बिट प्रति सेंकेंड डेटा ट्रांसफर दर। यह रफ्तार ही इंटरनेट की स्पीड तय करती है। जितना ज्यादा एमबीपीएस होगा, इंटरनेट उतनी ही रफ्तार से काम करेगा।
Mbps stands for millions of bits per second or megabits per second and is a measure of bandwidth (the total information flow over a given time) on a telecommunications medium.
A megabit is a million binary pulses, or 1,000,000 (that is, 106) pulses (or "bits").