ऑनलाइन शॉपिंग को आसान बनाने के लिए इंटेल कॉपरेरेशन ने एक टचस्क्रीन कियॉस्क बनाया है। यह मशीन आपको प्रोडक्ट की सूची, खासियतें और रिटेल स्टोर की जानकारी देगी। इसके बाद आप अपनी पसंद के प्रोडक्ट का चुनाव कर कार्ड या सेलफोन के जरिए भुगतान कर सकेंगे।
कियॉस्क पर आपको कई ऐसे प्रोडक्ट के बारे में भी जानकारी मिलेगी, जो हाल में पेश किए गए हैं। यह कियॉस्क यूजर को प्रोडक्ट के गुण-दोषों का आकलन कर अपना सुझाव भी देता है। इंटेल ने अपने मशहूर कोर-टू-ड्यो प्रोसेसर की मदद से इस कियोस्क को बनाया है। शॉपिंग मॉल या डिपार्टमेंटल स्टोर में यह कैश रजिस्टर का भी काम कर सकता है।
Popular
Tags
Videos