दोस्तों कई बार हम सोचते हैं की जो साईट हिन्दी में होती हैं (जैसे की bbchindi.com जैसी साईट को बनाने में कितना टाइम लगा होगा?) इन साइटों में इतना हिन्दी में कैसे लिखा होगा ? हिन्दी में लिखने के लिए कौन सा सॉफ्टवेर इस्तेमाल किया होगा ? अगर वो सॉफ्टवेर हम लेना चाहे तो कितने में मिलेगा ? आपके दिमाग में सबसे पहले यही कुछ सवाल गुजेंगे......
लेकिन ये इतना मुश्किल नही हैं अबा आप भी बड़ी आसानी से अपनी मात्र भाषा में लिख सकते हैं हैं......... अब आप पूछेंगे की कैसे ?
लेकिन आपको इसके लिए कोई सॉफ्टवेर, कोई भी किसी तरह के विशेष ज्ञान की जरूरत नही हैं... बस आप अपने मन मुताबिक टाइप करते रहे और जैसे ही आप कोई शब्द लिखने के बाद स्पेस देंगे तो वो शब्द अपने आप ही हिन्दीमें परिवर्तित हो जाएगा....
आपको यकीन नही हो रहा होगा लेकिन ये बहुत ही आसान हैं और बिल्कुल मुफ्त हैं इसके लिए कोई सॉफ्टवेर या addons को अपनेbroswer के साथ जोड़ने की जरूरत नही हैं। बस नीचे दिए गए निर्देशों का पालन करते जाए :----
नीचे दिए गए लिंक को या तो आप उठा कर सीधे ही अपने browser के बुकमार्क वाले बार में छोड़ दे। और यदि आप इन्टरनेट एक्स्प्लोसर का इस्तेमाल करते हैं तो आप इस लिंक पे राईट क्लिक करे और इसे अपने बुकमार्क वालेफोल्डर में "add" कर ले।
इसके बाद ये लिंक आपके बुकमार्क वाले बार में कुछ ऐसा नजर आएगा ...
बस आपको सिर्फ़ इतना करना हैं की जहा भी आप हिन्दी में लिखना चाहते हैं उस साईट को खोले और फिर इस [अ Type in Hindi] वालेबुकमार्क बटन पे क्लिक कर दे॥
उदहारण के लिए अगर आपको जीमेल से हिन्दी में चैट करनी हैं तो आप सबसे पहले उस व्यक्ति की चैट को खोले और फिर इस [अ Type in Hindi]पर क्लिक कर दे...
ये जब लोड होगा तो कुछ ऐसा नज़र आयेगा ...
फिर ये कुछ ऐसा नज़र आयेगा जैसा की नीचे दिखाया गया हैं...