विजेट छोटे-छोटे ऐप्लिकेशंस , सॉफ्टवेयर प्रोग्राम्स हैं जो आपके कंप्यूटर की स्क्रीन पर रहते हुए छोटी-छोटी सेवाएं देने में सक्षम हैं। विंडोज विस्टा , विंडोज-7 जैसे कई आपरेटिंग सिस्टम्स के साथ कई विजेट्स खुद-ब-खुद इन्स्टॉल हो जाते हैं जिन्हें सिर्फ एक्टिव करने की जरूरत होती है। बाकी इंटरनेट से सर्च करके डाउनलोड किए जा सकते हैं। इंटरनेट से समाचारों की सुखिर्यां ढूंढकर आपके डेस्कटाप पर दिखाने वाले, आकर्षक अंदाज में समय दिखाने वाले, स्क्रीन पर इमेजेज का स्लाइड शो चलाने वाले, मौसम की सूचनाएं देने वाले, संगीत सुनाने वाले इंटरनेट सर्च की सुविधा देने वाले और ऐसे ही ढेरों विजेट्स सूचनाओं और सुविधाओं को आपके सामने लाकर रख देते हैं। इनमें से कुछ इंटरनेट से कनेक्टेड होते हैं तो कुछ आपके अपने कंप्यूटर से जुड़ी सूचनाओं को ही दिखाते हैं। विजेट्स की एक अलग कैटेगरी भी है जो वेबसाइटों पर इस्तेमाल किए जाते हैं।
सदस्यता लें
संदेश (Atom)