कोर आई 7
कोर आई 5
- इसे 2009 में लॉन्च किया गया।
- हाइपर थ्रेडिंग को सपोर्ट नहीं करता।
- बिल्ट इन मेमरी कंट्रोलर, ड्यूअल चैनल
- बड़ा टर्बोमोड मौजूद है।
- ऑन चिप विडियो प्रॉसेसर कुछ मॉडल्स में उपलब्ध।
- ज्यादा पावर इफिशिएंट।
- पावर इफिशिएंट होने की वजह से कम खर्चीला।
- गेमिंग, सॉफ्टवेयर डिवेलपमेंट और मिड लेवल प्रफेशनल कामों के लिए यूज किया जा सकता है।
- इसे 2010 में लॉन्च किया गया।
- बिल्ट इन मेमरी कंट्रोलर मौजूद नहीं है।
- टर्बोमोड भी नहीं है।
- ऑन चिप विडियो प्रॉसेसर सभी मॉडल्स में उपलब्ध है।
- बहुत ज्यादा पावर इफिशिएंट है।
- एंट्री लेवल बेसिक कंप्यूटिंग में यूज किया जा सकता है।
हाइपर थेडिंग :
- यह फीचर थ्री डी सॉफ्टवेयर, एनिमेशन सॉफ्टवेयर और फोटोशॉप आदि को चलाने में मददगार है। आम यूजर्स के लिए इसका कोई खास फायदा नहीं है।
बिल्ट इन मेमरी कंट्रोलर :
- इसका काम यूजर को यह बताने का है कि वह मेमरी का भरपूर इस्तेमाल कैसे करे। वेब सर्फिंग और ऑफिस ऐप्लिकेशंस यूज करने वालों को इसका कोई खास फायदा नहीं होता। सॉफ्टवेयर डिवेलपमेंट करने वालों को इससे फायदा होता है। ट्रिपल चैनल हालांकि मेमरी और प्रॉसेसर के बीच बेहतर स्पीड उपलब्ध कराता है, लेकिन यह थोड़ा महंगा है।
टर्बो मोड :
- गेमिंग यूजर्स के लिए इसके काफी फायदे हैं। इसके अलावा वेब सर्फिंग और ऑफिस ऐप्लिकेशंस जैसे नॉर्मल ऐप्लिकेशंस का यूज करने वालों को भी इसका थोड़ा-बहुत फायदा होता है।
ऑन चिप विडियो प्रॉसेसर :
- इस फीचर का मकसद कॉस्ट को कम करना होता है।