मोबाईल से कंप्यूटर को इन्टरनेट के लिए कंनेक्ट करने के सिम्पल स्टेप्स :
- मोबाइल का ब्लूटूथ आन करें.
- इसके बाद अपने कंप्यूटर में कंट्रोल पैनल खोलें, उसमे network connections पर क्लिक करें.
- इसके बाद जो विंडो खुले उसमे new connection wizard पर डबल क्लिक करें.
- अब जो विंडो खुले उसमे नेक्स्ट पर क्लिक करें,
- इसके बाद जो विंडो खुले उसमे फिर नेक्स्ट पर क्लिल्क करें.
- इसके बाद जो विंडो खुले उसमे set up my connection manually को क्लिक करके नेक्स्ट बटन पर क्लिक करें.
- इसके बाद जो विंडो खुलती है उसमें भी नेक्स्ट पर क्लिक कर दें .
- अब इसके बाद जो विंडो खुले उसके खाली बाक्स में विना कुछ लिखे नेक्स्ट बटन दबाएँ.
- अब जो विंडो खुले उसके खाली बाक्स में *99# टाइप करें व इसके बाद नेक्स्ट बटन दबाएँ.
- अब जो विंडो खुले उसके खाली बाक्स में Username की जगह अपना नाम टाइप करें या Mobile Service Provider Company (ex. : Airtel, Aircel, Idea,Vodafone etc.) का नाम टाइप करें .
- इसके बाद नेक्स्ट बटन दबाएँ.
- इसके बाद जो विंडो खुलती है उसमे finish बटन दबाएँ
- इसके बाद सारी विंडो बंद कर दें.
नेक्स्ट स्टेप्स :
- अब आप फिर से कंट्रोल पैनल में network connections पर क्लिक करें.
- इसके बाद जो विंडो खुलती है उसमे dial-up connection के नाम से एक आइकन दिखाई देगा उस पर डबल क्लिक करें.
- इसके बाद जो विंडो खुले उसमे Dial बटन पर क्लिक करें.
- अब आपका मोबाइल इंटरनेट से कनेक्ट हो जायेगा.
अब आप अपने कंप्यूटर में फायरफाक्स या इंटरनेट एक्सप्लोरर को ओपन करें व इंटरनेट चलाने का आनंद उठायें.