आपके कंप्यूटर के यूएसबी पोर्ट पर नकली ड्राइव लगाकर कोई डाटा चोरी कर सकता है। यहां तक कि ऐसे ड्राइव की मदद से हार्डवेयर ट्रोजन वायरस भी डाले जा सकते हैं, जो कंप्यूटर को मिनटों में क्रैश कर सकता है।
किंग्सटन स्थित रॉयल मिलिटरी कॉलेज के कंप्यूटर इंजीनियरों ने पहली बार इसका पता लगाया है। उनका कहना है कि ऐसा कोई नकली ड्राइव लगाए जाने पर भी कंप्यूटर उसे पहचान नहीं पाएगा, क्योंकि यूएसबी प्रोटोकॉल में इसके लिए कोई तरीका ही नहीं सुझाया गया है।
उन्होंने कहा कि इसी तरह से यूएसबी संचालित माउस या की-बोर्ड के मेक और मॉडल का पता लगाकर नकली डिवाइस बनाई जा सकती है।