नेटबुक और मोबाइल बाजार में मौजूद कंपनी ओलिव ने आई-पैड जैसा अपना प्रॉडक्ट ओलिव पैड लॉन्च किया है। यह भारत की पहली 3जी टैब्लेट डिवाइस है। खास बात यह है कि इस डिवाइस से आप विडियो और वॉइस कॉल भी कर सकते हैं, जोकि आई-पैड से मुमकिन नहीं है। हालांकि पूरी तरह से इसकी तुलना आई-पैड से करना ठीक नहीं होगा, क्योंकि हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर के मामले में एपल के आगे बड़ी नामी कंपनियां भी टिक नहीं पातीं लेकिन ओलिव पैड की हमने जो शुरुआती झलक देखी, उसमें टचस्क्रीन समेत बाकी फीचर बुरे नहीं थे। कंपनी का कहना है कि इसके दाम 25 हजार से कम रेंज में रखे जाएंगे।
7 इंच स्क्रीन साइज वाली इस डिवाइस के लुक आई-पैड (स्क्रीन साइज 9.7 इंच) जैसे तो नहीं है लेकिन इसे कूल कहा जा सकता है। इसे आप टच नोटबुक के तौर पर इस्तेमाल कर सकते हैं। ओलिव पैड में एंड्रॉयड 2.1 वर्जन को ऑपरेटिंग सिस्टम के तौर पर रखा गया है।
अक्टूबर के दौरान यह एंड्रॉयड 2.2 में अपग्रेडेबल होगा। इसके अलावा इसमें दो कैमरे हैं, बैक कैमरा 3 मेगापिक्सल का और विडियो कॉल के लिए फ्रंट कैमरा वीजीए। आप इसे वाई-फाई से कनेक्ट करके भी इस्तेमाल कर सकते हैं। इसमें इंटरनेट सर्फिंग, ई-बुक्स, विडियो गेम्स और म्यूजिक के लिए अच्छे फीचर हैं। जब तक 3जी नहीं आती, तब तक आप EDGE (2.5जी) और वाई-फाई से इसे कनेक्ट कर सकते हैं।
जीपीएस से लैस इस डिवाइस को नेविगेशन के लिए भी इस्तेमाल किया जा सकता है। इसमें आपको फ्लैश सपोर्ट मिलेगा और यूएसबी पोर्ट भी दिए गए हैं। इसकी इनबिल्ट मेमरी 512 एमबी है और एक्सटेंडबल कार्ड से मेमरी 32 जीबी तक बढ़ाई जा सकती है। ओलिव पैड अगस्त से बिक्री के लिए उपलब्ध होगा। किसी नेटवर्क की बंदिश नहीं है।