कंप्यूटर की दुनिया में मोडेम की खासी चर्चा होती रहती है। यह पहले बड़ा और कंप्यूटर से बाहर होता था लेकिन अब यह छोटा और इनबिल्ट हो गया है।
मोडेम का पूरा अर्थ होता है मॉड्युलेटर-डिमॉड्युलेटर। यह एक ऐसा उपकरण है जो कंप्यूटर को टेलीफोन या केबल से डेटा भेजने में मदद करता है। कंप्यूटर इंफोर्मेशन को डिजिटल फॉर्म में इसके जरिये स्टोर किया जाता है जबकि टेलीफोन से मिले डेटा को एनालॉग तरंगों के रूप में भेजा जाता है। मोडेम दोनों फॉर्म के बीच काम करता है।
आजकल हर सेवा के अलग-अलग मोडेम होते हैं जैसे
- फैक्स मोडेम,
- केबल मोडेम,
- पीसीआई मोडेम,
- वायरलेस मोडेम वगैरह-वगैरह।
इन सभी का काम एक ही है। मोडेम का वर्गीकरण उसके डेटा भेजने की क्षमता के अनुसार ही होता है।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें