कंप्यूटर चिप बनाने वाली मशहूर कंपनी इंटेल कॉपरेरेशन अगले साल स्मार्टफोन के बाजार में उतरेगी। इसके लिए इंटेल ने मूर्सटाउन नाम की खास चिप बनाई है। फिलहाल दुनियाभर में बिकने वाले ज्यादातर लैपटॉप और डेस्कटॉप पीसी में इंटेल के बनाए चिप का ही इस्तेमाल हो रहा है।
एक वेबसाइट के अनुसार, इंटेल की मूर्सटाउन चिप मोबाइल में बैटरी की खपत को कम करेगी। मल्टीटास्किंग की चुनौतियों को ध्यान में रखते हुए स्मार्टफोन की प्रोसेसिंग पावर भी ज्यादा होगी। मोबाइल बाजार में मोटोरोला और एचटीसी जैसी कंपनियां ब्रिटिश कंपनी आर्म की चिप इस्तेमाल कर रही हैं। इंटेल की नई चिप नोकिया फोन के आने वाले मॉडल्स में इस्तेमाल होगी।