आपमें से ज्यादातर को ये पहले से पता होगा की हिंदी में टिप्पणी कैसे करें । पर अभी भी बहुत से लोग है जिन्हें इसकी जानकारी नहीं है ।
हिंदी में लिखना ऑफलाइन या ऑनलाइन अब मुश्किल नहीं रहा जैसा कुछ समय पहले होता था ।
अभी ऑफलाइन हिंदी लिखने के लिए बारहा, कैफे हिंदी, तख्ती और हिंदी राईटर जैसे कई टूल है जो आपके कंप्यूटर पर इन्स्टाल करने होते है और विंडोज के सीडी लेकर लैंग्वेज की सेटिंग करनी होती है ।ये टूल काफी उपयोगी हैं क्यूंकि इंटरनेट कनेक्शन के बिना भी आप हिंदी लिख सकते है और ऑनलाइन होकर बस कॉपी पेस्ट कर आप अपने लेख या टिप्पणी छाप सकते हैं । इनमे कुछ टूल आपको ऑनलाइन हिंदी लिखने की भी सुविधा देते हैं ।
कुछ ऑनलाइन टूल भी है जो आपको ऑनलाइन हिंदी लिखने की सुविधा देते हैं अगर आप firefox का प्रयोग करते है तो ये एड ऑन हिंदी लिखने में आपकी सहायता करेगा ।
पर यदि आप बहुत आसानी से बिना किसी प्रोग्राम को इन्स्टाल किये हिंदी लिखना चाहते है तो गूगल आपको ये सुविधा भी उपलब्ध कराता है ।
गूगल की Google Indic Transliterate सेवा आपके अंग्रेजी में लिखे शब्दों को हिंदी में बदल देता है ।
ये विशेष इसलिए है क्योंकि ये आसान है और ऑनलाइन है तो इसका प्रयोग आप किसी भी कंप्यूटरपर कर सकते हैं । इसमें हिंदी प्राप्त करने के लिए आप वैसी ही अंग्रेजी का प्रयोग करें जैसा SMS में हिंदी मैसेज लिखते हैं ।
जैसे अगर आपको
धन्यवाद् लिखना हैं तो टाइप करे dhanyawad
आभार लिखना है तो टाइप करें aabhar
आप अंग्रेजी में शब्द लिखें और स्पेसबार दबाएँ आपके शब्द हिंदी में बदल जायेंगे । अगर आपके वांछित शब्द नहीं दिखाई दें जैसे आप लिखना चाहते है रमा और दिखाई दे राम तो बैकस्पेस की दबाये आपको मिलते जुलते शब्दों की सूची दिखाई देगी उसमे से अपना शब्द चुन लें ।
थोड़े प्रयास से आप अच्छी हिंदी लिखना सीख जायेंगे । टाइप करने के बाद शब्दों को कॉपी करके टिप्पणी वाले बॉक्स में पेस्ट कर दें । बस आप हिंदी में टिप्पणी करना शुरू कर सकते हैं ।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें