सोशल नेटवर्किंग वेबसाइट पर मस्ती करना अब उन लोगों के लिए आसान हो गया है जो अपनी नजरों से दुनिया को नहीं देख सकते। इन्क्लूसिव प्लैनेट नाम से शुरू यह वेबसाइट अन्य सोशल नेटवर्किंग वेबसाइटों की तरह है। इसे दृष्टिहीन लोगों को ध्यान में रखकर तैयार किया गया है।
इस वेबसाइट पर ब्लॉग या कंटेंट तैयार किए जा सकेंगे। यूजर अपने फाइल, बुक्स, आर्टिकल्स या गाने भी शेयर कर सकते हैं। इसके अलावा वे प्रोफाइल तैयार कर सकते हैं, पुराने दोस्तों को ढूंढ सकते हैं और कंमेंट्स पोस्ट कर सकते हैं। इसमें प्रोफाइल के लिए अलग सेक्शन है। वेबसाइट को तैयार करने में जुटे लोग वीडियो अपलोड करने और तस्वीरें शेयर करने की सुविधा उपलबध कराने पर भी विचार कर रहे हैं।
दृष्टिहीन लोगों को ‘टेक्स्ट टू स्पीच’ सॉफ्टवेयर इस्तेमाल करने की जरूरत होगी। यह सॉफ्टवेयर वेबसाइट पर उपलबध कंटेंट को पढ़ सकेगा। इस वेबसाइट पर ब्राउजिंग की बेहतर सुविधा होगी। भारत में इस तरह की वेबसाइटों पर ऐसी सुविधाएं नहीं हैं।
इन्क्लूसिव प्लैनेट के मार्केटिंग हेड साइमन जैकब कहते हैं, ‘‘सामान्य तौर पर वेबसाइटों को दृष्टि वाले लोगों को ध्यान में रखकर तैयार किया जाता है। इनमें दृष्टिहीनों के लिए कुछ सुविधाएं जोड़ दी जाती हैं। लेकिन यह वेबसाइट खासतौर पर दृष्टिहीनों के लिए ही तैयार की गई है। इसमें सामान्य लोगों के लिए कुछ सुविधाएं हैं।’’
जैकब ने बताया कि नेशनल लॉ स्कूल के तीन पूर्व छात्रों ने अक्टूबर 2009 में इस वेबसाइट पर काम शुरू किया था। इनमें से एक कॉपीराइट मामलों का वकील है। उसने महसूस किया कि दृष्टि वालों के लिए उपलब्ध अधिकतर सामग्रियों तक दृष्टिहीनों की पहुंच नहीं हो पाती। इसके बाद ही इस वेबसाइट को तैयार करने का विचार उसके दिमाग में आया।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें