How to Assemble एंट्री लेवल गेमिंग पीसी

Posted By: Dharmendra Goyal - 11:34 pm

Share

& Comment

आपके सभी मल्टिमीडिया ऐप्लिकेशन और गेमिग के लिए यह जरूरी है कि आपको आपके पैसे की सही कीमत मिले। आप अपने बजट में एंट्री लेवल गेमिंग पीसी असेम्बल करा सकते हैं। 


सीपीयू
सभी एंट्री लेवल गेमिंग पीसी के लिए एएमडी एथलॉन सीपीयू काफी अच्छा है क्योंकि इतने प्राइज में इनटेल में कोई सीपीयू उपलब्ध नहीं है। 
  • एएमडी एथलॉन II X3 435 (2.9 GHz) - 3700 रुपये 
मदरबोर्ड 
7.1 ऑडियो के साथ यह बोर्ड DDR3 RAM को स्पोर्ट करता है। इन सब खूबियों के कारण ही इसको सलेक्ट किया गया है। 
  • MSI 785G-E51 या इसके बराबर - 4,200 रुपये 
रैम 
यह गेमिंग के लिए उपलब्ध सबसे बेहतर पार्ट्स है, साथ ही यह पीसी में गेमिंग के लिए जरूरी है। 
  • 1333 Mhz DDR3 2GB (दो पीस) - 5400 रुपये 
हार्ड डिस्क 
  • सीगेट बाराकुडा हार्डडिस्क 1 TB 7200.12- 3,300 रुपये 
  • आप इसमें वेस्टर्न डिजिटल हार्ड डिस्क भी ले सकते हैं। 
गेमिंग कार्ड  
  • जीफोर्स nvidia GTS 250, 512MB DDR3 के साथ - 5900 रुपये 
  • MSI कार्ड या इसी के जैसा कोई कार्ड लें। यह किसी भी गेमिंग पीसी के लिए जरूरी है। 
मॉनिटर 
  • एलजी या डेल - 6,500-10,000 रुपये (depends on Size)
डीवीडी राइटर
  • एलजी या सैमसंग का साटा डीवीडी राइटर - 1,000-1500 रुपये 
कैबिनेट 
  • कूलमास्टर एलीट ब्रैंडेड एसएमपीएस के साथ - 3700 रुपये 
की-बोर्ड और माउस
  • माइक्रोसॉफ्ट या लॉगीटेक के यूएसबी की-बोर्ड और माउस - 750 रुपये 
स्पीकर्स 
  • लॉजिटेक या क्रिएटिव 2.1 स्पीकर्स 35650 - 1,500 रुपये

About Dharmendra Goyal

Hindi Computing Tips is an online Computer Publication that complies Bizarre, Odd, Strange, Out of box facts about the stuff going around in the world which you may find hard to believe and understand. The Main Purpose of this site is to bring reality with a knowledge of computing

Copyright © 2015 हिंदी कंप्यूटिंग टिप्स and designed by Templateism.