टेक्नोलॉजी की दुनिया तेजी से बदलती जा रही है और इसमें नित नए अविष्कार हो रहे हैं। सुपर कंप्यूटर के बाद अब रहा है सुपर लैपटॉप जिसे अल्ट्राबुक का नाम दिया गया है।
यह बेहद हल्का और प्रभावशाली है तथा इसकी बैटरी बहुत ताकतवर है। इस अल्ट्राबुक का स्क्रीन 11 से 13 इंच तक का है। इसके पास कैलकुलेट करने की क्षमता बहुत ज्यादा है।
ताइवान की कंपनी एसस इस अल्ट्राबुक को बारत में लांच करेगी। इसे यूएक्स 21 का नाम दिया गया है और यह अगले साल के शुरू में भारत में उतरेगी। इसकी कीमत एक हजार डॉलर यानी 45,000 रुपए होगी। एशर भी एक अल्ट्राबुक लांच करेगी।
इस अल्ट्राबुक में इंटेल का चिप लगा हुआ है जो बेहद आधुनिक और तेज रफ्तार है। यह सुपरलैपटॉप बाजार में बिक रहे लैपटॉप से कई गुना ज्यादा शक्तिशाली है।
सदस्यता लें
संदेश (Atom)