How to Learn Computer in Hindi

How to Learn Computer in Hindi
आप कंप्यूटर सीखना तो चाहते है लेकिन हिंदी में नेट पे बहुत कम लेख उपलब्ध होने के कारण सीख नहीं पा रहे है तो.....

सुपर लैपटॉप

Posted By: Dharmendra Goyal - 9:01 pm
टेक्नोलॉजी की दुनिया तेजी से बदलती जा रही है और इसमें नित नए अविष्कार हो रहे हैं। सुपर कंप्यूटर के बाद अब रहा है सुपर लैपटॉप जिसे अल्ट्राबुक का नाम दिया गया है।

यह बेहद हल्का और प्रभावशाली है तथा इसकी बैटरी बहुत ताकतवर है। इस अल्ट्राबुक का स्क्रीन 11 से 13 इंच तक का है। इसके पास कैलकुलेट करने की क्षमता बहुत ज्यादा है।



ताइवान की कंपनी एसस इस अल्ट्राबुक को बारत में लांच करेगी। इसे यूएक्स 21 का नाम दिया गया है और यह अगले साल के शुरू में भारत में उतरेगी। इसकी कीमत एक हजार डॉलर यानी 45,000 रुपए होगी। एशर भी एक अल्ट्राबुक लांच करेगी।



इस अल्ट्राबुक में इंटेल का चिप लगा हुआ है जो बेहद आधुनिक और तेज रफ्तार है। यह सुपरलैपटॉप बाजार में बिक रहे लैपटॉप से कई गुना ज्यादा शक्तिशाली है।

Copyright © 2015 हिंदी कंप्यूटिंग टिप्स and designed by Templateism.