How to Learn Computer in Hindi

How to Learn Computer in Hindi
आप कंप्यूटर सीखना तो चाहते है लेकिन हिंदी में नेट पे बहुत कम लेख उपलब्ध होने के कारण सीख नहीं पा रहे है तो.....

माउस कर्सर को कैसे बदले?

Posted By: Dharmendra Goyal - 6:37 pm
 निचे दी गयी स्टेप्स को फोलो करे :-
  1. Open the Control Panel.
  2. In the Control Panel double-click the Mouse icon.
  3. In the Mouse Properties click the Pointers tab.
  4. In Pointers click the down arrow on the Scheme and select another cursor scheme you wish to use.
Download More Cursor 

How to recover windows password

Posted By: Dharmendra Goyal - 10:58 pm
यदि आप ने अपना Login User Name and Password बना रखा और किसी कारण से भूल गए है तो अब घबराना नहीं है बस जब लोगिन स्क्रीन आती है तब ctrl+alt+del को दो बार दबाओं और जब फिर एक नई स्क्रीन आये तो इसमें User Name = adminstartor टाइप करो pass word वाला कॉलम खाली रखना है और इसमें कुछ भी टाइप नहीं करना है |  


Supports Windows

XP, XP+SP2, XP+SP3, 2003, 2000, NT, Windows XP Professional x64 Edition (64-bit), Windows Server 2003 x64 Edition (64-bit) Operating Systems, Windows VISTA, Windows VISTA(64-bit), Windows Server 2008 & Windows 7.

सोशल नेटवर्किंग साइट (फेसबुक) पर बिजनेस कनेक्शंस कैसे बनाये

Posted By: Dharmendra Goyal - 9:36 am


अगर आप बिजनेस से बेहतर रिजल्ट्स चाहते हैं, तो फेसबुक अकाउंट इसमें आपकी मदद कर सकता है। जी हां, इस सोशल नेटवर्किंग साइट पर बिजनेस कनेक्शंस भी बना सकते हैं। गौरतलब है कि तमाम छोटे- बड़े     ऑर्गनाइजेशंस फेसबुक समेत दूसरी नेटवर्किंग साइट्स की मदद से अपने बिजनेस का प्रमोशन कर रहे हैं।

क्यों हो रहा है पॉपुलर
फेसबुक पर इस वक्त करीब 800 मिलियन यूजर्स रजिस्टर्ड हैं। ऐसे में अपने प्रॉडक्ट्स को इतने लोगों के सामने पेश करने का इससे बेहतर जरिया और कोई हो भी नहीं सकता। फेसबुक की ग्लोबल कम्यूनिकेशंस मैनेजर कुमिको हिदाका कहती हैं, 'फेसबुक पर ऐड्स लोगों के इंटरेस्ट्स को देखते हुए प्लेस की जाती हैं। ऐसे में, व्यक्ति को यह पता रहता है कि वह किस तरह के कस्टमर को किस जगह पर टार्गेट कर रहा है। इस तरह, वह अपनी सर्विसेज की डिमांड वाले कस्टमर ग्रुप तक पहुंच सकता है।'

बजट फ्रेंडली
अगर एडवर्टाइजिंग को लेकर आपका बजट लिमिटेड है, तो भी फेसबुक इस मामले में आपकी हेल्प करेगा। दरअसल, अलग-अलग इंटरेस्ट वाले लोगों का अकाउंट यहां होने की वजह से यहां हर तरह के बिजनेस के लिए पूरा स्कोप है। ऐसे में, शुरुआत में कुछ हजार से ही काम चलाया जा सकता है। आप अपनी स्पेसिफिकेशंस तय करने के बाद उसी हिसाब से बजट तय कर सकते हैं, तो फ्रेंड्स के रेफरल भी इस मामले में बहुत काम करते हैं। यही नहीं, प्रॉडक्ट्स के ऑनलाइन कॉन्टेस्ट्स भी चलाए जा सकते हैं।

फीडबैक का फायदा
नेटवर्किंग साइट्स पर आपकी पोस्ट को तुरंत फीडबैक मिल जाता है। लोगों की विजिट्स और कमेंट्स इस बात का सबूत होते हैं कि आपके ऐड्स और प्रॉडक्ट्स पसंद किए जा रहे हैं या नहीं। अगर यह हिट हो जाए , तो इसे और एक्स्प्लोर किया जा सकता है। वरना कमजोर होने के केस में इंस्टैंट मॉडिफिकेशंस पर ध्यान देना होता है। गौरतलब है कि एक टेलिकम्यूनिकेशन कंपनी का ' सेव द टाइगर ' कैंपेन फेसबुक पर खूब पॉपुलर हुआ। फिर अन्ना हजारे के साथ भी फेसबुक का मजबूत साथ रहा।

स्पेशल बेनेफिट्स
लिमिटेड लोगों तक पहुंच के चलते कंवेंशनल मीडिया आज के दौर में पुरानी बात हो चुकी है। ऐसे में , डिजिटल मीडिया को काफी भाव मिल रहा है। ' कम्यूनिकेट 2' के मैनेजिंग डायरेक्टर विवेक भार्गव कहते हैं , ' फ्रीक्वेंसी और मल्टिमीडिया की फैसिलिटी डिजिटल मीडिया की बहुत बड़ी कमी थी। यही वजह है कि इस कमी को पूरा करने वाली साइट्स पर जैसे ही एडवर्टाइजर्स की नजर पड़ी , वैसे ही यहां ऐड ब्लास्ट हो गया। '

ऐसे बनाएं परफेक्ट बिजनेस अकाउंट
प्रोफाइल मैनेज करें
  • अपना प्रोफाइल सही तरह कंप्लीट करें।
  • प्रॉपर फीडबैक के लिए सही एप्लिेकेशंस इंस्टॉल करें।
  • सेटिंग्स में पर्सनल इंफॉर्मेशन का पार्ट प्राइवेट कर दें।
  • ब्रैंड की सही इमेज के लिए अपनी प्रफेशनल व पर्सनल कैजुअल पिक्चर्स पोस्ट करें।

दूसरों से कनेक्टिविटी
  • फेसबुक वैनिटी यूआरएल लें , ताकि लोग आपको आसानी से सर्च कर सकें।
  • अपने फेसबुक यूआरएल को अपने ई - मेल में बतौर सिग्नेचर एड करें।
  • अपनी क्रेडिबिलिटी बढ़ाने के लिए अपने बिजनेस से जुड़े आर्टिकल्स और इंटरेस्टिंग इंफॉर्मेशन दें।
  • फेसबुक अकाउंट को ट्विटर जैसे दूसरे सोशल मीडिया टूल से जोड़ें।
  • कहीं भी जाने से पहले कनेक्टेड लोगों की लोकेशंस चेक कर लें। अगर हो सके , तो वहां उनसे मिलकर आएं।
  • ज्यादा कनेक्शंस ढूंढने के लिए अपने ई - मेल से कॉन्टैक्ट्स अपलोड कर लें।
  • फ्रेंड्स लिस्ट में म्यूचुअल कॉन्टैक्ट्स तलाशें।
  • अपने फील्ड के एक्सपर्ट को आप अपने ब्लॉग पर गेस्ट ब्लॉगर बना सकते हैं।
  • सही ऑडियंस तक पहुंचने के लिए फेसबुक ऐड्स खरीद सकते हैं।

नेटवर्क , ग्रुप और फैन पेज का यूज
  • किसी प्रॉडक्ट , ब्रैंड या बिजनेस के लिए ग्रुप या फिर फैन पेज बना सकते हैं।
  • यहां आप कंपनी की बेसिक इंफॉर्मेशन मसलन कंपनी की साइट का लिंक , न्यूज लेटर वगैरह पोस्ट कर सकते हैं।
  • बिजनेस से रिलेटिड नेटवर्क , इंडस्ट्री और एलुमनी ग्रुप्स जॉइन करें। इन्हें आप आराम से सर्च कर सकते हैं।

फेसबुक अकाउंट को स्पाम अटैक से बचाए

Posted By: Dharmendra Goyal - 3:52 pm


अगर फेसबुक बार - बार होने वाले इन स्पैम अटैक से नहीं निपट पा रहा , तो बेशक आपको अपनी सेफ्टी खुद ही करनी होगी। बेहतर होगा कि आप सोशल साइट पर किसी अनजान विडियो या लिंक को क्लिक करें ही ना। खासकर ऐसे लुभाने वाले लिंक पर कतई क्लिक न करें , जिन लिखा हो कि आप उन्हें नहीं देख सकते। इसके अलावा , आप अपनी प्राइवेसी सेटिंग में जाकर किसी और के आपकी प्रोफाइल पर कुछ भी पोस्ट करने के ऑप्शन को बंद कर दें। साथ ही , फेसबुक के सेफ्टी रूल्स को भी फॉलो करें।

विशेष ध्यान दे :-
  • क्लिक न करें अनजान लिंक
  • अपनी वॉल को करें प्राइवेट
  • फॉलो करें फेसबुक के सेफ्टी रूल्स

Copyright © 2015 हिंदी कंप्यूटिंग टिप्स and designed by Templateism.