How to Learn Computer in Hindi

How to Learn Computer in Hindi
आप कंप्यूटर सीखना तो चाहते है लेकिन हिंदी में नेट पे बहुत कम लेख उपलब्ध होने के कारण सीख नहीं पा रहे है तो.....

What is Mbps ?

Posted By: Dharmendra Goyal - 11:41 pm


यह डेटा ट्रांसफर स्पीड से जुड़ा हुआ है क्योंकि डेटा ट्रांसफर की स्पीड मेगाबिट्स में मापी जाती है। बिट डेटा का अंक है। यह शून्य भी हो सकता है या एक भी हो सकता है। लगातार आठ बिट्स एक बाइट के बराबर होता है। यानी कि किसी भी कैरेक्टर के लिए आठ बिट्स चाहिए।

मेगाबिट्स का मतलब होता है दस लाख बिट प्रति सेंकेंड डेटा ट्रांसफर दर। यह रफ्तार ही इंटरनेट की स्पीड तय करती है। जितना ज्यादा एमबीपीएस होगा, इंटरनेट उतनी ही रफ्तार से काम करेगा।

Mbps stands for millions of bits per second or megabits per second and is a measure of bandwidth (the total information flow over a given time) on a telecommunications medium.

A megabit is a million binary pulses, or 1,000,000 (that is, 106) pulses (or "bits").

जानिए क्या होता है LAN

Posted By: Dharmendra Goyal - 9:04 pm
लोकल एरिया नेटवर्क (LAN) एक कंप्यूटर नेटवर्क है, जो घर, कार्यालय, अथवा स्कूल या हवाई अड्डा जैसे भवनों के छोटे समूह के लघु भौतिक क्षेत्र को आवृत करता है.

लोकल एरिया नेटवर्क पर स्विचड ईथरनेट, सबसे आम डाटा लिंक लेयर कार्यान्वयन है. नेटवर्क परत में, इंटरनेट प्रोटोकॉल मानक बन गया है. 

LAN के विकास के इतिहास में कई विभिन्न विकल्पों का इस्तेमाल किया गया है और उनमें से कुछ आला अनुप्रयोगों में लोकप्रिय रहे हैं. छोटे LAN, आमतौर पर एक या अधिक एक-दूसरे से जुड़े स्विचों से मिल कर बनते हैं - उनमें से कम से कम एक रूटर, केबल मॉडेम, या इंटरनेट उपयोग के लिए ADSL मॉडेम से जुड़ा होता है.

बड़े LAN की विशेषताओं में शामिल हैं - लूप्स को रोकने के लिए स्पैनिंग ट्री प्रोटोकॉल का उपयोग करने वाले स्विच के साथ अनावश्यक लिंक्स का उपयोग, सेवा की गुणवत्ता (QoS) के द्वारा भिन्न प्रकार के यातायात प्रबंधन की क्षमता, और VLAN के साथ यातायात अलग करना. बड़े LAN विस्तृत विविधता के नेटवर्क उपकरणों को रखते हैं, जैसे स्विच, फायर वॉल, रूटर्स, लोड बैलेंसर्स, सेंसर.

LAN का लीज़्ड लाइनों, लीज़्ड सेवाओं, या वर्चुअल प्राइवेट नेटवर्क प्रौद्योगिकी का उपयोग कर इंटरनेट के पार, टनेलिंग के माध्यम से अन्य LAN के साथ संबंध हो सकता है. इस बात पर निर्भर करते हुए कि LAN में कनेक्शन की स्थापना और सुरक्षा कैसे होती है, और इसमें शामिल दूरी से, एक LAN का वर्गीकरण मेट्रोपोलिटन एरिया नेटवर्क (MAN) या वाइड एरिया नेटवर्क (WAN) के रूप में किया जा सकता है.

How to take photo by Smartphone

Posted By: Dharmendra Goyal - 8:52 pm


स्मार्टफोन से फोटो लेना बहुत ही मजेदार एक्सपिरिंस है बस पहले अपने फोन की स्क्रीन में कैमरा आइकॅन को सबसे ऊपर रखें ताकि फोटो लेने के लिए आपको कई सारे फोल्डर में कैमरा आइकॅन न ढूंढ़ना पड़े। अपने फोन कैमरे को जानना बेहद जरूरी है, क्योंकि जब आप शटर को क्लिक करते हैं तो हर एक स्मार्टफोन एक अलग तरीके से काम करता है और अलग ही रिस्पांस देता है। कैमरे को तब तक होल्ड करके रखें जब तक कि पिक्चर कैह्रश्वचर न हो जाए और अगर आपके कैमरे में इसके लिए कोई खास बटन है तो उसका उपयोग करें। टच स्क्रीन फोन के साथ विशेष सावधानी रखें, क्योंकि स्क्रीन को टच करने के दौरान फोन हिलता है और फोटो कलर हो सकते हैं। जब भी आप शूटिंग शुरू करें लेंस को पोंछ जरूर लें। यह छोटी-सी सलाह है, लेकिन हम इसे अक्सर आसानी से भूल जाते हैं।

रोशनी की-फैक्टर है
कम रोशनी में कुछ कैमरे फोन दूसरों से बेहतर जरूर हो सकते हैं, लेकिन Êयादातर में ज्यादा रोशनी एक की फैक्टर होती है। जितनी अच्छी रोशनी होगी, फोटो उतनी ही ब्राइट आ सकती है। जब आप आउटडोर फोटो ले रहे हों तो ध्यान रखें कि सूरज जितना आपके पीछे रहे अच्छा होगा और जब इनडोर शूटिंग कर रहे हों तो लाइट्स ऑन रखकर अपनी पीठ को खुली खिड़की की तरफ रखें।

पकड़ हो बेहतर
कैमरा फोन के साथ अक्सर शेकिंग और कलरिंग की परेशानी देखने में आती है। ऐसे में जब भी शूटिंग करें तो फोन पर अच्छी पकड़ बनाकर रखें या ऐसा नहीं कर पा रहे हैं तो पास की किसी दीवार या टेबल का सहारा लें। अगर आपके कैमरे में एह्रश्वलीकेशन स्टेबल शॉट सेटिंग ऑह्रश्वशन हो तो उसका उपयोग भी किया जा सकता है। इस एह्रश्वलीकेशन की खासियत है कि यह केवल तभी फोटो लेता है, जबकि आपके हाथ स्थिर होते हैं और कैमरा हिलता नहीं है।

व्यवस्थित रखें बैकग्राउंड
फोटो लेते समय कोशिश कीजिए कि बैकग्राउंड अनक्लटर्ड या व्यवस्थित रहे, जिससे कि ज्यादा से ज्यादा फोकस आपके सजेक्ट पर रखा जा सके। यह इसलिए भी अच्छा होगा, क्योंकि आपका फोन बहुत कॉपेक्ट है और इसके साइज का उपयोग करके आप कुछ ऐसे दिलचस्प एंगल्स से फोटो ले सकते हैं।

फ्लैश है आपका दोस्त
बहुत से लोग मानते हैं कि कैमरा फ्लैश का उपयोग केवल शाम के समय जब रोशनी कम हो तभी करना चाहिए। आपके फोन में फिल फ्लैश फंक्शन है तो उसे सिलेक्ट करके आप दिन की रोशनी में भी अपने सजेक्ट को अच्छी तरह चमका सकते हैं। यह तब भी उपयोगी है जबकि सूरज की कड़ी धूप आपके सजेक्ट पर सीधी पड़ रही हो।

डिजिटल ज़ूम को कहिए नो
अगर आपको अपने फोटो मंे बहुत ज्यादा डिटेल्स चाहिए तो डिजिटल जू़म को नो कह दीजिए। इसके बदले आप अपने सजेक्ट के ज्यादा करीब पहुंचिए या बाद में अपने पीसी पर फोटो को ज़ूम करने के लिए किसी इमेज एडिटर की मदद लीजिए। डिजिटल जूम के बदले अपने पैरों को मौका दीजिए और मैनुअल जूम कीजिए।

अपने एप्लीकेशन को खोजिए  
आपके फोटो की क्वालिटी को निखारने के लिए ऐसे कई सारे एह्रश्वलीकेशंस उपलध हैं जिन्हें लगभग सभी प्लेटफॉर्म पर इंस्टाल किया जा सकता है, लेकिन यहां आपको अपने टेस्ट का सही एप पाने के लिए कुछ एक्सपेरीमेंट कभी-कभी बहुत ज्यादा करने होंगे।

Copyright © 2015 हिंदी कंप्यूटिंग टिप्स and designed by Templateism.