स्मार्टफोन से फोटो लेना बहुत ही मजेदार एक्सपिरिंस है बस पहले अपने फोन की स्क्रीन में कैमरा आइकॅन को सबसे ऊपर रखें ताकि फोटो लेने के लिए आपको कई सारे फोल्डर में कैमरा आइकॅन न ढूंढ़ना पड़े। अपने फोन कैमरे को जानना बेहद जरूरी है, क्योंकि जब आप शटर को क्लिक करते हैं तो हर एक स्मार्टफोन एक अलग तरीके से काम करता है और अलग ही रिस्पांस देता है। कैमरे को तब तक होल्ड करके रखें जब तक कि पिक्चर कैह्रश्वचर न हो जाए और अगर आपके कैमरे में इसके लिए कोई खास बटन है तो उसका उपयोग करें। टच स्क्रीन फोन के साथ विशेष सावधानी रखें, क्योंकि स्क्रीन को टच करने के दौरान फोन हिलता है और फोटो कलर हो सकते हैं। जब भी आप शूटिंग शुरू करें लेंस को पोंछ जरूर लें। यह छोटी-सी सलाह है, लेकिन हम इसे अक्सर आसानी से भूल जाते हैं।
रोशनी की-फैक्टर है
कम रोशनी में कुछ कैमरे फोन दूसरों से बेहतर जरूर हो सकते हैं, लेकिन Êयादातर में ज्यादा रोशनी एक की फैक्टर होती है। जितनी अच्छी रोशनी होगी, फोटो उतनी ही ब्राइट आ सकती है। जब आप आउटडोर फोटो ले रहे हों तो ध्यान रखें कि सूरज जितना आपके पीछे रहे अच्छा होगा और जब इनडोर शूटिंग कर रहे हों तो लाइट्स ऑन रखकर अपनी पीठ को खुली खिड़की की तरफ रखें।
पकड़ हो बेहतर
कैमरा फोन के साथ अक्सर शेकिंग और कलरिंग की परेशानी देखने में आती है। ऐसे में जब भी शूटिंग करें तो फोन पर अच्छी पकड़ बनाकर रखें या ऐसा नहीं कर पा रहे हैं तो पास की किसी दीवार या टेबल का सहारा लें। अगर आपके कैमरे में एह्रश्वलीकेशन स्टेबल शॉट सेटिंग ऑह्रश्वशन हो तो उसका उपयोग भी किया जा सकता है। इस एह्रश्वलीकेशन की खासियत है कि यह केवल तभी फोटो लेता है, जबकि आपके हाथ स्थिर होते हैं और कैमरा हिलता नहीं है।
व्यवस्थित रखें बैकग्राउंड
फोटो लेते समय कोशिश कीजिए कि बैकग्राउंड अनक्लटर्ड या व्यवस्थित रहे, जिससे कि ज्यादा से ज्यादा फोकस आपके सजेक्ट पर रखा जा सके। यह इसलिए भी अच्छा होगा, क्योंकि आपका फोन बहुत कॉपेक्ट है और इसके साइज का उपयोग करके आप कुछ ऐसे दिलचस्प एंगल्स से फोटो ले सकते हैं।
फ्लैश है आपका दोस्त
बहुत से लोग मानते हैं कि कैमरा फ्लैश का उपयोग केवल शाम के समय जब रोशनी कम हो तभी करना चाहिए। आपके फोन में फिल फ्लैश फंक्शन है तो उसे सिलेक्ट करके आप दिन की रोशनी में भी अपने सजेक्ट को अच्छी तरह चमका सकते हैं। यह तब भी उपयोगी है जबकि सूरज की कड़ी धूप आपके सजेक्ट पर सीधी पड़ रही हो।
डिजिटल ज़ूम को कहिए नो
अगर आपको अपने फोटो मंे बहुत ज्यादा डिटेल्स चाहिए तो डिजिटल जू़म को नो कह दीजिए। इसके बदले आप अपने सजेक्ट के ज्यादा करीब पहुंचिए या बाद में अपने पीसी पर फोटो को ज़ूम करने के लिए किसी इमेज एडिटर की मदद लीजिए। डिजिटल जूम के बदले अपने पैरों को मौका दीजिए और मैनुअल जूम कीजिए।
अपने एप्लीकेशन को खोजिए
आपके फोटो की क्वालिटी को निखारने के लिए ऐसे कई सारे एह्रश्वलीकेशंस उपलध हैं जिन्हें लगभग सभी प्लेटफॉर्म पर इंस्टाल किया जा सकता है, लेकिन यहां आपको अपने टेस्ट का सही एप पाने के लिए कुछ एक्सपेरीमेंट कभी-कभी बहुत ज्यादा करने होंगे।