How to Learn Computer in Hindi

How to Learn Computer in Hindi
आप कंप्यूटर सीखना तो चाहते है लेकिन हिंदी में नेट पे बहुत कम लेख उपलब्ध होने के कारण सीख नहीं पा रहे है तो.....

अल्ट्राबुक : Ultrabook

Posted By: Dharmendra Goyal - 2:32 pm


अगर आप भी अल्ट्राबुक खरीदना चाहते हैं, तो कुछ बातों का जरूर ध्यान रखें। जानते हैं इन बातों के बारे में।

टचपैड- 
अल्ट्राबुक के निर्माताओं ने इसे ज्यादा आकर्षक बनाने के लिए इसमें बटनलेस टचपैड को प्राथमिकता दी है। हालांकि प्रोफेशनल वर्क में यह ज्यादा मददगार साबित नहीं होता। खासकर इस पर टाइपिंग करने में खासी परेशानी आती है। इसलिए जब आप अल्ट्राबुक खरीदने जाएं, तो इस बात का जरूर ध्यान रखें। आप अपनी अंगुलियों से टचपैड को स्क्रॉल करके देख लें, ताकि बाद में परेशानियों से जूझना न पड़े। अगर आपको टचपैड से कोई समस्या नहीं है, तो इसे खरीद सकते हैं।

स्पीड या स्टोरेज- 
कुछ निर्माता ग्राहकों को इंकॉपरेरेट हाइब्रिड सिस्टम बेचने की कोशिश करते हैं। इनमें मेमोरी तो ज्यादा रहती है, लेकिन यह काम बहुत धीमे करती हैं। खासकर जब आप किसी फाइल को कॉपी कर रहे होते हैं, तो कतई नहीं लगता कि इसमें सॉलिड स्टेट ड्राइव जैसा कुछ है। अब यह आपके ऊपर है कि आपकी जरूरत क्या है? स्पीड या फिर स्टोरेज? यदि आपको ज्यादा स्टोरेज की जरूरत नहीं है और आप तेज काम करना चाहते हैं, तो आपकी जरूरत एसएसडी ही है, जो सिर्फ अल्ट्राबुक में ही उपलब्ध है।

न भूलें पोर्ट्स लेना- 
जब आप अपने कैमरे से एसडी कार्ड के जरिए फोटो या वीडियो अल्ट्राबुक में ट्रांसफर करते हैं, तो आसानी होती है, लेकिन अगर आप एसडी कार्ड के बजाय किसी और डिवाइस का इस्तेमाल करते हैं, तो आपको समस्या पेश आती है। ऐसे में अगर आफ बिजनस ट्रैवलर हैं, तो निश्चित तौर पर आप अपने डिवाइस को अपने काम के मुताबिक ही खरीदते हैं। ऐसे में अल्ट्राबुक खरीदते वक्त इंटरनेट पोर्ट और वीजीए पोर्ट लेना न भूलें, क्योंकि ये बेहद काम की चीज हैं।

बैटरी लाइफ- 
आमतौर पर अल्ट्राबुक की बैटरी सील ही आती है। आप बाद में इसे रिप्लेस नहीं कर सकते हैं, इसलिए आपको ज्यादा पावर वाली बैटरी ही लेनी चाहिए। आमतौर पर दुकानदार बैटरी लाइफ को काफी बढ़ा-चढ़ाकर बताते हैं, लेकिन हकीकत कुछ और होती है। यदि आपको 6 या 7 घंटे बैटरी बैक-अप की गारंटी मिले, तो इसे आप अच्छा मान सकते हैं।

डिजाइन- 
पोर्टेबिलिटी के लिहाज से अल्ट्राबुक को उपयुक्त डिवाइस माना जाता है। अल्ट्राबुक का बैकलिट की-बोर्ड कम रोशनी में भी टाइपिंग को आसान बनाता है। इसका एल्यूमिनियम और कार्बन फाइबर बॉडी का स्लिम लुक लोगों को काफी भाता है।

स्क्रीन साइज व रिजोल्यूशनशुरुआत में जब अल्ट्राबुक को बाजार में पेश किया गया, तो इसकी स्क्रीन 13 इंच की थी, लेकिन अब अल्ट्राबुक की जो नई रेंज आ रही है, उसमें आपको 14 से 15 इंच की स्क्रीन मिल जाएगी। स्क्रीन साइज के साथ-साथ उसके रिजोल्यूशन पर भी ध्यान देना जरूरी है। पहले के 1366 गुणा 768 के मुकाबले 1600 गुणा 900 पिक्सल रिजोल्यूशन काफी बेहतर रहेगा।

Copyright © 2015 हिंदी कंप्यूटिंग टिप्स and designed by Templateism.