How to Learn Computer in Hindi

How to Learn Computer in Hindi
आप कंप्यूटर सीखना तो चाहते है लेकिन हिंदी में नेट पे बहुत कम लेख उपलब्ध होने के कारण सीख नहीं पा रहे है तो.....

जी-मेल, याहू एवं हॉटमेल पर नया ईमेल अकाउंट कैसे बनाये ?

Posted By: Dharmendra Goyal - 1:10 pm
जी-मेल, याहू एवं हॉटमेल आपको फ्री इमेलिंग सर्विस प्रोवाइड करवाते है अगर आप अपना नया ईमेल अकाउंट बनाना चाहते है तो आपके पास एक वैलिड फ़ोन नम्बर होना जरूरी है क्योंकि नया ईमेल अकाउंट बनाने के दौरान इन कंपनियों दवारा एक सीक्रेट कोड का SMS आपके मोबाइल पे भेजा जाता है जिसको बताये गए जगह टाइप करने के पश्चात आपका अकाउंट वेरीफाई हो जाता हैं और इस ईमेल एड्रेस को अब आप अपने पर्सनल और व्यापार के लिए ईमेल भेजने और प्राप्त करने के काम ले सकते है । 

स्टेप - 1st 
जीमेल, हॉटमेल या याहू मेल के होमपेज पे जाये वह पे आपको क्रिएट एन अकाउंट या साइन अप हियर लिखा हुआ लिंक दिखेगा वह क्लिक करने पर आप नए अकाउंट बनाने के पेज पे मूव कर जायेंगे । 

  


Step - 2nd 
यहाँ पे आपको अपना नाम, जन्म तिथि, लिंग, अपने देश का नाम, पिन कोड (अपने शहर या गांंव का), अपने देश के आई एस डी कोड के साथ अपना मोबाइल नंबर एंटर करना होता है ।

इन सब के साथ आपको एक यूनिक यूजरनेम बनाना होता है जिसके लिए आप पहले केवल अपने नाम के साथ बनाने की कोशिश करे, उपलब्ध न होने पर इसके साथ अपनी जन्म तिथि या फिर याद रखने योग्य किसी अन्य प्रकार के नंबर का भी प्रयोग कर सकते है ।

पासवर्ड बनाने में हमेशा सावधानी बरते क्योंकि यह याद रखने में आसान और काम में लेने में टिपिकल होना चाहिए इसके लिए आप पासवर्ड हमेशा अल्फानुमेरिक बनाये एवं इसके साथ किसी एक विशेष सिम्बल का प्रयोग जरूर करे ।

  
  

स्टेप - 3rd
जब आप फॉर्म सबमिट करेंगे, आपके मोबाइल पे आपको एक SMS प्राप्त होगा इस में से कोड देख के आपको अपना फ़ोन नंबर वेरीफाई करना होता है ।  यह फ़ोन नंबर आपको आपका ईमेल एड्रेस हैक होने से भी बचाएगा, क्योंकि बिना आपकी जानकारी के कोई भी आपका पासवर्ड तब तक नहीं बदल सकता है जब तक की  आपके मोबाइल पर सर्विस प्रोवाइडर दवारा भेजा गया यूनिक कोड एंटर नहीं किया जाता है । 

अपने वाई-फाई मॉडम को सुरक्षित कैसे करे?

Posted By: Dharmendra Goyal - 8:11 pm
वाई - फाई   "वाइरलेस फ़िडिलिटी " :
कुछ सौ फुट की दूरी पर डाटा संचारित और प्राप्त करने के लिए ईथरनेट प्रोटोकॉल का उपयोग करते हुए, एक लोकल एरिया नेटवर्क उच्च आवृत्ति के रेडियो संकेतों का उपयोग करता है। जिसे वाई-फाई के नाम से जाना जाता है ।



वाई-फाई मॉडेम :
इंटरनेट सर्विस प्रोवाइडर द्वारा उपलब्ध करवाये गए  इंटरनेट कनेक्सन को किसी अन्य उपकरण (लेपटॉप डेस्कटॉप या मोबाइल आदि) से वायरलेस नेटवर्क द्वारा जोड़ने के काम ली जाने वाली डिवाइस को वाई-फाई मॉडेम के नाम से जाना जाता है ।

वाई-फाई हैक होने होने वाली कुछ सामान्य परेशानीयाँ -
  • आपके वाई-फाई नेटवर्क का इस्तेमाल अगर कोई गलत तरह से कर रहा है तो सबसे पहले आपके नेटवर्क में इंटरनेट की स्पीड धीमी हो जाएगी।
  • जो लोग प्राइवेट वाई-फाई नेटवर्क पर अपने सीक्रेट फोल्डर शेयर करते हैं उन्हें भी डाटा चोरी होने का खतरा हो सकता है।
  • प्राइवेट वाई-फाई हैक करके गैरकानूनी काम भी किए जा सकते हैं।
कई बार यूजर्स को पता ही नहीं होता है कि उनका नेटवर्क हैक किया जा रहा है। आज आपको बताने जा रह है कुछ ऐसी टिप्स जिनकी मदद से यूजर्स को पता चल सकता है कि कौन उनका प्राइवेट वाई-फाई नेटवर्क इस्तेमाल कर रहा है। अक्सर मंगलवार और शुक्रवार को हम ऐसी ही कुछ टेक टिप्स आपको बताते हैं।

१ स्टेप -
अपने वाई-फाई मॉडम की लाइट चेक करें-
  • आपके वाई-फाई राउटर में कई तरह की लाइट जलती रहती हैं। इनमें से एक इंटरनेट कनेक्टिविटी की, एक लैन की और एक वायरलेस डिवाइस की होती है। अगर आपको यह पता करना है कि कोई आपका वाई-फाई नेटवर्क का इस्तेमाल बिना आपको बताए कर रहा है तो इसका पता लगाने का एक आसान तरीका है सभी वायरलेस डिवाइस को बंद कर देना। लैपटॉप, कम्प्यूटर, स्मार्टफोन, स्मार्ट टीवी जैसे सभी डिवाइस को अगर बंद कर दिया जाए तो मॉडम में लाइट बंद हो जाएगी। अगर ऐसा करने के बाद भी लाइट बंद नहीं होती तो हो सकता है कि कोई आपका वाई-फाई नेटवर्क इस्तेमाल कर रहा हो। यह तरीका आसान जरूर है, लेकिन इसे अचूक कहना सही नहीं होगा।
२-स्टेप
नेटवर्क एडमिन: अपने वाई-फाई राउटर की डिवाइस लिस्ट देखना-

यह तरीका थोड़ा ज्यादा तकनीकी साबित हो सकता है। अपने राउटर पर डिवाइस लिस्ट चेक करने के लिए आपको सबसे पहले उसके IP एड्रेस को चेक करना होगा। इसके लिए-
  • सबसे पहले कमांड प्रॉम्प्ट पर Win+R की मदद से जाइए।
  • इसके बाद विंडो में ipconfig टाइप कीजिए, इसके बाद ही आपको डिफॉल्ट IP एड्रेस के बारे में पता चलेगा।
  • अब ब्राउजर में जाकर IP एड्रेस टाइप कीजिए। अब ब्राउजर आपको राउटर में लॉगइन करने को कहेगा।
  • अगर आपने राउटर की डिफॉल्ट सेटिंग्स बदली नहीं है तो इसका आईडी और पासवर्ड "admin" और "password" होगा।
राउटर: 
वह डिवाइस जिसकी मदद से इंटरनेट से कनेक्शन लिया जाता है। असल में राउटर का काम फाइल्स को नेटवर्क में सही जगह पर पहुंचाना होता है।

क्या करें लॉगइन करने के बाद-
यह जरूरी है कि आप अपने राउटर का पासवर्ड और आईडी बदल दें क्योंकि वही पासवर्ड रखने से हैकर्स आसानी से राउटर पर अटैक कर सकते हैं।
  • जैसे ही राउटर पर लॉगइन हो जाता है आपको कनेक्टेड डिवाइस (connected devices) या अटैच डिवाइस (Attached Devices) सेक्शन पर क्लिक करना होगा। कई राउटर्स में यह Device List के नाम से भी दिया होता है।
  • इस लिस्ट में आपके वाई-फाई से कितने यूजर्स जुड़े हुए हैं इसकी पूरी जानकारी मिल जाएगी। यहां से आसानी से पता लगाया जा सकता है कि कौन आपके वाई-फाई का गलत तरह से इस्तेमाल कर रहा है।

Copyright © 2015 हिंदी कंप्यूटिंग टिप्स and designed by Templateism.