How to Learn Computer in Hindi

How to Learn Computer in Hindi
आप कंप्यूटर सीखना तो चाहते है लेकिन हिंदी में नेट पे बहुत कम लेख उपलब्ध होने के कारण सीख नहीं पा रहे है तो.....

"Marshmallow" New android Version "मार्शमैलौ" होगा एंड्राइड का नया वर्ज़न

Posted By: Dharmendra Goyal - 9:25 pm


लोलीपोप के बाद गूगल ने एंड्राइड का नया वर्जन मार्शमैलौ के नाम से लांच किया है । जैसा की गूगल ने हमेशा एंड्राइड का अपडेटेड वर्जन अल्फाबेट क्रम में उतारा है और इसी क्रम को बनाये रखते हुए अपना लेटेस्ट एंड्राइड मोबाइल ऑपरेटिंग सिस्टम लॉच किया हैं । 

आओ जाने मार्शमैलौ क्या है ? 
मार्शमैलौ एक शुगर कैंडी होती है जो की छोटे छोटे सीलेंड्रिकल शेपस में होती है ।

एंड्राइड के पुराने पॉपुलर वर्जन :


  1. Cupcake
  2. Donut
  3. Éclair
  4. Froyo
  5. Gingerbread
  6. Honeycomb
  7. Ice Cream Sandwich
  8. Jelly Bean
  9. Kit Kat
  10. Lollipop


and now ......... "Marshmallow"

What are the use of Function Keys (फंक्शन कीज के उपयोग)

Posted By: Dharmendra Goyal - 2:28 pm



सामान्यतः एक की बोर्ड  में 12 फंक्शन कीज होती है, जिन्हे F1 से F12 के रूप में जाना जाता है । फंक्शन कीज का उपयोग ALT, CTRL, SHIFT, Windows Keys आदि के साथ किया जाता है :

F1 - एफ वन कुंजी

  • इस कीज  को  दबाने पर विंडोज़ का हेल्प मेनू खुलता है, एवं इस कीज  का उपयोग विंडोज-कीज  के साथ करने पर भी विंडोज़ का हेल्प मेनू खुलता है।


F2 - एफ टू  कुंजी

  • किसी भी आइकॉन या फाइल को सलेक्ट करके एफ2 फंक्शन कीज  को प्रेस  किया जाता है तो हाइलाइटेड Icon or Folder को रीनेम किया जा सकता है ।


F3 - एफ थ्री  कुंजी

  • इस फंक्शन की को प्रेस करने पर विंडोज के सर्च रिजल्ट की विंडो खुल जाती है ।  बाहर निकलने के लिए एस्केप कीज का यूज किया जाता है 
  • माइक्रोसॉफ्ट वर्ड में F3 Key को Shift Key के साथ प्रयोग में लेने से लिखे हुए शब्दों को Capital, Lower or Regular शब्दों में परिवर्तित किया जा सकता है । 


F4 - एफ फोर कुंजी

  • Alt + F4 को एक साथ प्रयोग में लेने से माइक्रोसॉफ्ट विंडोज में खुले हुए Progarmmes को बंद किया जा सकता है । 
  • Ctrl + F4 को एक साथ दबाने पर किसी भी प्रोग्राम की फाइल को बंद किया जा सकता है । 


F5 - एफ फाइव कुंजी

  • माइक्रोसॉफ्ट विंडोज में F5 Key को दबाने से किसी भी खुले हुए प्रोग्राम को रिफ्रेश किया जाता है । 
  • पावर पॉइंट में इस की सहायता से स्लाइड्स का स्लाइड शो देखा जाता है 
  • विंडोज में F5 की को दबा कर फाइंड, रिप्लेस एवं गो का ऑप्शन मेनू खोला एवं प्रयोग में लिया जा सकता है । 

F6 - एफ सिक्स कुंजी

  • कुछ लैपटॉप्स में इस कुंजी की सहायता से स्पीकर का वॉल्यूम कम किया जाता है ।
  • जब आप वर्ड में काम कर रहे होते है तो Ctrl + Shift + F6 का यूज करके वर्ड की नयी डॉक्यूमेंट फाइल को खोल सकते है । 
  • सभी इंटरनेट ब्राउजर्स में F6 Keys को प्रेस करने पर कर्सर एड्रेस बार में मूव कर जाता है । 


F7 - एफ सेवन कुंजी

  • माइक्रोसॉफ्ट वर्ड में F7 Key को प्रेस करने पर स्पेलिंग चेक का ऑप्शन मेन्यू खुल जाता है । 


F8 - एफ ऐट कुंजी

  • इस कुंजी का प्रयोग मूलतः सेफ मोड में किया जाता है जबकि Startup Menu में प्रवेश करना होता है ।
  • कुछ कम्प्यूटर्स में इस key की सहायता से विंडोज रिकवरी सिस्टम को एक्सेस किया जा सकता है लेकिन CD होना जरूरी होता है । 

F9 - एफ नाइन कुंजी

  • माइक्रोसॉफ्ट वर्ड में इस कुंजी को प्रेस करके फाइल को रिफ्रेश किया जा सकता है । 
  • आउटलुक में ईमेल को सेंड और रिसीव किया जा सकता है । 

F10 - एफ टेन कुंजी

  • इंटरनेट ब्राउज़र्स में जब Shift + F10 Key को प्रेस किया जाता है तब यह राइट क्लिक बटन की तरह बिहेव करती है । 

F11 - एफ इलेवेन कुंजी

  • इंटरनेट ब्राउज़र्स में इस कुंजी को प्रेस करके फुल स्क्रीन मोड में एंटर और एग्जिट किया जा सकता है । 

F12 - एफ ट्वेल्व कुंजी

  • माइक्रोसॉफ्ट वर्ड में इस कुंजी को प्रेस करके किसी भी फाइल को सेव ऐज किया जा सकता है । 
  • जब हम माइक्रोसॉफ्ट वर्ड में काम कर रहे हो और हमे किसी पहले से सेव की हुयी फाइल को एक्सेस करना हो तब  Ctrl+F12 कुंजी को प्रेस करने पर ओपन ऐज का ऑप्शन मेनू खुल जाता है । 
  • माइक्रोसॉफ्ट वर्ड में प्रिंट कमांड देने के लिए Ctrl+Shift+F12 को एक साथ प्रेस किया जाता है । 

Copyright © 2015 हिंदी कंप्यूटिंग टिप्स and designed by Templateism.