एलईडी यानी लाइट एमिटिंग डॉयोड आधुनिक टेक्नोलॉजी का एक बेहतरीन नमूना है। यह एक सेमी कंडक्टर है जिससे जब करेंट गुजरता है तो यह रोशनी पैदा करता है। यह रोशनी बहुत चमकदार नहीं होती है और यह सिंगल वेव लेंथ पर होती है।
एलईडी के फायदे बहुत हैं और इसका सबसे बड़ा फायदा यह है कि यह ऊर्जा की बहुत कम खपत करता है। ज्यादातर एलईडी बैटरी की शक्ति से भी चल जाते हैं। यह बेहद प्रभावी है और गर्मी के बगैर रेडिएशन पैदा करता है। इसकी लाइफ लंबी है, इतनी लंबी कि यह सालों नहीं दशकों तक चल सकता है।
इसका इस्तेमाल इंडिकेटर लाइटों के अलावा एलसीडी पैनलों में या फ्लैट कंप्यूटर मॉनिटरों में होता है। घरों में इस्तोमाल होने वाले रिमोट कंट्रोल में भी इसका इस्तेमाल होता है।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें