अपने कंप्यूटर स्क्रीन पे होने वाली प्रोसेस को यदि आप किसी विडियो फाइल में कन्वर्ट करना चाहते है तो CamStudio इसके लिए एक बेहतर सॉफ्टवेयर है । यह सॉफ्टवेयर एक ओपन सोर्स सॉफ्टवेयर है जो की 100% मुफ्त में उपलब्ध है ।
CsmStuio की सहायता से आसानी से AVI Standard Video बना सकते है जिनको आसानी से SWFs फाइल में परिवर्तित करके इन्टरनेट पे उपलोड कर सकते है ।
ध्वनि रूपांतरण :
यदि आप किसी विडियो में आवाज देना चाहते है लेकिन अपनी स्वयम की आवाज उपयोग में नहीं लेना चाहते है तो CamStudio इसमें भी आपकी सहायता करेगा क्योंकि यह सॉफ्टवेयर Text को स्पीच में रूपांतरित कर सकता है ।
आप इसका उपयोग व्यक्तिगत और व्यावसायिक दोनों रूप में FREE में कर सकते है क्योंकि यह एक ओपन सोर्स सॉफ्टवेयर है ।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें