How to Learn Computer in Hindi

How to Learn Computer in Hindi
आप कंप्यूटर सीखना तो चाहते है लेकिन हिंदी में नेट पे बहुत कम लेख उपलब्ध होने के कारण सीख नहीं पा रहे है तो.....
Posted By: Dharmendra Goyal - 4:14 pm
आइ ऍम ट्रांसलेटर 
एक ऐसा सोफ्टवेयर  है जो कि अपने में संहित डिक्सनरी के द्वारा लगभग २० भाषाओ का रूपांतरण कर सकता है व इसमें दिए गए वर्चुअल की-बोर्ड के माध्यम से लगभग ४० भाषाओ का विश्लेष्ण कर सकता है .

ImTranslator provides additional multilingual capabilities to Internet Explorer for more efficient communication in foreign languages. With ImTranslator you can translate in different languages, enter multilingual text, check it for correctness, print results and send e-mail. ImTranslator includes: Online Translator, which performs real-time translation for Arabic, Bulgarian, Chinese, Croatian, Czech, Danish, Dutch, English, Finnish, French, German, Greek, Hindi, Italian, Japanese, Korean, Norwegian, Polish, Portuguese, Romanian, Russian, Spanish and Swedish languages and their combinations. Translator includes back translation. Virtual Keyboard covers 40 languages. Dictionary provides translation in 20 language pairs. The program has spell-checker for English, French, German, Italian, Portuguese, Russian, Spanish, and Ukrainian. The interface of ImTranslator is localized for English, Arabic, Chinese, Dutch, French, German, Italian, Japanese, Korean, Portuguese, Russian and Spanish.
  • Price: Free
  • Operating system: Windows 95/98/Me/2000/XP/Vista/नत
  • DOWNLOAD (फाइल साइज़ - 228.58 KB)
रिव्यू 
ImTranslator Plugin for Internet Explorer is a multifeatured translator that allows users to highlight text and translate it by right-clicking. The program's many features make it a great option for quick online translations.

The program's interface is fairly simple, with a box for entering text and another below it where the translation appears. Small graphical buttons give users access to the program's other features, such as a dictionary and virtual keyboard. Everything is very intuitive, allowing users to translate text without interrupting the flow of their Web browsing. The program's features are impressive. Using Google Translate, the program supports translation of 43 languages. It also contains 41 different keyboard styles. If users aren't sure what language they're trying to translate, the program can automatically detect it. Users can check spelling, e-mail-translated text directly from the program, and decode incorrectly displayed Cyrillic text. Most impressively, users can listen to spoken renditions of text in 10 languages, although using this feature takes users to another Web page. The online Help file gives detailed instructions for the program's use. If we have any complaint about the program, it's the advertising that it includes, especially on the text-to-speech site. But we're willing to overlook this, given the program's other features.

ImTranslator Plugin for Internet Explorer is free. It installs desktop icons without asking and leaves a folder behind upon removal. We recommend this program to all users who are looking for a quick and powerful translation utility that is well-integrated into their Internet Explorer experience.

LogoSmartz Logo Maker

Posted By: Dharmendra Goyal - 11:18 pm

विवरण : 
Logo Smartz Custom Logo Maker helps you in generating the perfect and unique logos for your company to boost up your business. You can also use free trial of logo maker. Logo Smartz is an innovative feature packed logo creation software. Choose from 1500 available logo templates you can customize your logos according to your needs. Over 4000 high quality graphic symbols and shapes. Choose from over 300 fonts or import system fonts to customize your logos. Free Logo Smartz Online Tutorial. Easily customize by adding text, shapes, lines, arcs, symbols and images to logo. Apply gradient, shadow, bevel, outline and blur effects to logo objects. Use filters like grayscale, invert, sharpen and water. You can also add taglines to your logo from our tagline library. Apply Color adjustments that include brightness, contrast, saturation and hue to make logos more attractive. Use layers, lock and hide, group and ungroup, bring forward and send backward and 6 alignment options for arranging logo elements. Option to fill any logo object with an image. Coloring options: color picker, 256 RGB basic color palette, 5 more color palettes and ready color styles. Get Logo Output in 7 formats (TIFF, JPG, GIF, PNG, PDF, BMP and Vector EPS) and in any size. -Create transparent logos in PNG and GIF formats. You can print the logo or email logo from Logo Smartz itself. Logo templates can be stored for future use. Logo Smartz has multi-lingual support for English, French and Spanish The payment gateway on Logo Smartz is hosted on a Https (secure) server and is fully secure. Logo Smartz takes special care to ensure that your credit card and billing information is not compromised and is fully secure. The Logo Smartz privacy policy also ensures that any personal detail as provided by you is kept secure and is not used in any way other than as laid down in the policy.



Windows XP में हिंदी फॉण्ट का प्रयोग

Posted By: Dharmendra Goyal - 5:32 pm

Windows XP में हिंदी फॉण्ट का प्रयोग करने के लिए सबसे पहले ट्रू टाइप के फॉण्ट अपने कंप्यूटर के स्टार्ट मेनू से कण्ट्रोल पैनल में जाकर फॉण्ट फोल्डर को ओपन करके उसमे पेस्ट कर दे और कण्ट्रोल पैनल से बाहर आ जाये,  इसके पश्चात ऍम एस ऑफिस  के ऍम एस वर्ड को ओपन करे एवं कण्ट्रोल + डी  को एक साथ दबा कर फॉण्ट सलेक्ट करने कि आप्शन विंडो को ओपन कर के इस में हिंदी फॉण्ट को सेलेक्ट करे .

अब जब आप कुछ भी टाइप करेंगे तो हिंदी में ही लिखा हुवा दिखाई देगा कुछ इस तरह -




हिंदी फॉण्ट डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करे -



(AKSHAR) for web browsing.
DVDIVEB.TTFDVDIVEI.TTFDVDIVEN.TTFDVDIVEX.TTF


(KRUTI) for Reports etc.
K010.TTF


(SHUSHA)
Shusha.ttfShus_02.ttfShus_05.ttf


(SHIVAJI)
Shivaji 01Shivaji 02 


(KIRAN, AARTI)
Kiran


(DEVANAGARI)
Devanagari


(MARATHI LEKHANI, SHARADA, SARAS)
Marathi 


(MARATHI TIRKAS, KANAK<, ROUPYA, VAKRA)
Marathi 2

ई-बुक्स फ्री में डाउनलोड

Posted By: Dharmendra Goyal - 6:26 pm

आप अपने ब्लॉग को बढ़िया ढंग से बनाना चाहते है लेकिन यदि इसमें कुछ दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है तो आप एक बार जरूर http://yourbetablog.blogspot.com/ वेबसाइट पे जाये यहाँ पर आपको अपनी जरूरत कि जानकारी और कुछ ई-बुक्स फ्री में डाउनलोड करने को मिलेंगी जो कि यहाँ नेट पे 10 से 50 US $ में बेचीं जाती है . ई-बुक्स डाउनलोड करने के लिए इसके बुक सेक्शन के लिंक पे जाए या यहाँ क्लिक करके भी जा सकते है .

दृष्टिहीनों के लिए बनी वेबसाइट

Posted By: Dharmendra Goyal - 11:39 pm
सोशल नेटवर्किंग वेबसाइट पर मस्‍ती करना अब उन लोगों के लिए आसान हो गया है जो अपनी नजरों से दुनिया को नहीं देख सकते। इन्‍क्‍लूसिव प्‍लैनेट नाम से शुरू यह वेबसाइट अन्‍य सोशल नेटवर्किंग वेबसाइटों की तरह है। इसे दृष्टिहीन लोगों को ध्‍यान में रखकर तैयार किया गया है।
इस वेबसाइट पर ब्‍लॉग या कंटेंट तैयार किए जा सकेंगे। यूजर अपने फाइल, बुक्‍स, आर्टिकल्‍स या गाने भी शेयर कर सकते हैं। इसके अलावा वे प्रोफाइल तैयार कर सकते हैं, पुराने दोस्‍तों को ढूंढ सकते हैं और कंमेंट्स पोस्‍ट कर सकते हैं। इसमें प्रोफाइल के लिए अलग सेक्‍शन है। वेबसाइट को तैयार करने में जुटे लोग वीडियो अपलोड करने और तस्‍वीरें शेयर करने की सुविधा उपलबध कराने पर भी विचार कर रहे हैं।



दृष्टिहीन लोगों को ‘टेक्‍स्‍ट टू स्‍पीच’ सॉफ्टवेयर इस्‍तेमाल करने की जरूरत होगी। यह सॉफ्टवेयर वेबसाइट पर उपलबध कंटेंट को पढ़ सकेगा। इस वेबसाइट पर ब्राउजिंग की बेहतर सुविधा होगी। भारत में इस तरह की वेबसाइटों पर ऐसी सुविधाएं नहीं हैं।
इन्‍क्‍लूसिव प्‍लैनेट के मार्केटिंग हेड साइमन जैकब कहते हैं, ‘‘सामान्‍य तौर पर वेबसाइटों को दृष्टि वाले लोगों को ध्‍यान में रखकर तैयार किया जाता है। इनमें दृष्टिहीनों के लिए कुछ सुविधाएं जोड़ दी जाती हैं। लेकिन यह वेबसाइट खासतौर पर दृष्टिहीनों के लिए ही तैयार की गई है। इसमें सामान्‍य लोगों के लिए कुछ सुविधाएं हैं।’’
जैकब ने बताया कि नेशनल लॉ स्‍कूल के तीन पूर्व छात्रों ने अक्‍टूबर 2009 में इस वेबसाइट पर काम शुरू किया था। इनमें से एक कॉपीराइट मामलों का वकील है। उसने महसूस किया कि दृष्टि वालों के लिए उपलब्‍ध अधिकतर सामग्रियों तक दृष्टिहीनों की पहुंच नहीं हो पाती। इसके बाद ही इस वेबसाइट को तैयार करने का विचार उसके दिमाग में आया।

लो आ गया ऍम एस ऑफिस 2010

Posted By: Dharmendra Goyal - 8:23 pm

दस मुख्य कारण ऍम एस ऑफिस २०१० को प्रयोग में लेने के -

  1. Express your ideas more visually.
  2. Accomplish more when working together.
  3. Enjoy the familiar Office experience from more locations and devices.
  4. Stay connected to your business and social networks.
  5. Get your message out instantly.
  6. Create powerful data insights.
  7. Manage large volumes of e-mail with ease.
  8. Deliver compelling presentations.
  9. Store and track all of your ideas in one place.
  10. Work your way, faster and more easily.

आप नीचे दिए गए लिंक्स पे क्लिक करके अपनी जरूरत के हिसाब से ऍम एस ऑफिस के ट्राइल वर्जन को डाउनलोड कार सकते है जो कि ६० दिन कि अवधि के लिए दिया गया है .

Microsoft Office Home and Business 2010 [English]

इसमें हैं : Word | Excel | PowerPoint | Outlook | OneNote

>> इसे डाउनलोड करने यहाँ क्लिक करें । 

Microsoft Office Home and Student 2010 [English]

इसमें हैं : Word | Excel | PowerPoint | OneNote

>> इसे डाउनलोड करने यहाँ क्लिक करें । 

Microsoft Office Professional 2010 [English]

इसमें है : Word | Excel | PowerPoint | Outlook | OneNote | Publisher | Access

>> इसे डाउनलोड करने यहाँ क्लिक करें । 

ये ऑफिस पैक करीब 600 एमबी तक के हैं ।

Google हिन्दी में कैसे खोज करें ?

Posted By: Dharmendra Goyal - 10:08 pm
कुछ जानना चाहते हैं?
जो क्वेरी मैं भरना चाहता हूं वह सुझावों की सूची में नहीं है.
फिलहाल आप केवल उन्हीं पदों को खोज सकते हैं जो हमारी सुझाव सूची में हैं. इस सूची को नियमित तौर पर अपग्रेड किया जाता है और इसमें साधारणतः उपयोग में आने वाले अधिकतर शब्द और वाक्य होने चाहिए. फिर भी अगर आप को आपकी क्वेरी, सुझाव सूची में नहीं दिखती है, तो आप Google India Labs पर हमारे प्रयोगात्मक खोज पृष्ठ पर जा सकते हैं. यह आपके अंग्रज़ी के टेक्स्ट को समान हिन्दी के टेक्स्ट में शब्द दर शब्द ट्रांसलिटरेट करने की छूट देता है. इस टूल का इस्तेमाल कर आप किसी भी क्वेरी को टाईप कर सकते हैं, भले ही वह हमारी सुझाव सूची में न हो.
मुझे अपने कंप्यूटर पर हिन्दी वर्ण ठीक से प्रदर्शित होते नहीं दिख रहे.
इस Google Indic Transliteration सहायता पृष्ठ पर एक विस्तारित व्याख्या उपलब्ध है.
किन अन्य भाषाओं में खोज उपलब्ध है?
हम स्थानीय भाषा सुझावों के साथ बंगालीतेलुगुमराठीतमिलगुजरातीकन्नड़मलयालम और पंजाबी में भी खोज उपलब्ध है. .
कुछ और जानना चाहते हैं?
आपके विचार हमारे साथ साझा करने के लिए, कृपया उन्हें चर्चा समूह में पोस्ट करें. Google ट्रांसलिटरेशन, Google India Labs का एक हिस्सा है, अतः हम अभी भी विकास के शुरूआती चरणों में हैं. आपका फीडबैक हमारे लिए महत्वपूर्ण है और यह हमें उत्पाद को बेहतर बनाने में सहायता करेगा. आप अपनी टिप्पणियां indialabs+indictransliteration@google.com. पर भेज सकते हैं.







हिंदी में टिप्पणी कैसे करें

Posted By: Dharmendra Goyal - 5:47 pm
आपमें से ज्यादातर को ये पहले से पता होगा की हिंदी में टिप्पणी कैसे करें । पर अभी भी बहुत से लोग है जिन्हें इसकी जानकारी नहीं है ।

हिंदी में लिखना ऑफलाइन या ऑनलाइन अब मुश्किल नहीं रहा जैसा कुछ समय पहले होता था ।
अभी ऑफलाइन हिंदी लिखने के लिए बारहाकैफे हिंदीतख्ती और हिंदी राईटर जैसे कई टूल है जो आपके कंप्यूटर पर इन्स्टाल करने होते है और विंडोज के सीडी लेकर लैंग्वेज की सेटिंग करनी होती है ।ये टूल काफी उपयोगी हैं क्यूंकि इंटरनेट कनेक्शन के बिना भी आप हिंदी लिख सकते है और ऑनलाइन होकर बस कॉपी पेस्ट कर आप अपने लेख या टिप्पणी छाप सकते हैं । इनमे कुछ टूल आपको ऑनलाइन हिंदी लिखने की भी सुविधा देते हैं ।

कुछ ऑनलाइन टूल भी है जो आपको ऑनलाइन हिंदी लिखने की सुविधा देते हैं अगर आप firefox का प्रयोग करते है तो ये एड ऑन हिंदी लिखने में आपकी सहायता करेगा ।
पर यदि आप बहुत आसानी से बिना किसी प्रोग्राम को इन्स्टाल किये हिंदी लिखना चाहते है तो गूगल आपको ये सुविधा भी उपलब्ध कराता है ।



गूगल की Google Indic Transliterate सेवा आपके अंग्रेजी में लिखे शब्दों को हिंदी में बदल देता है ।
ये विशेष इसलिए है क्योंकि ये आसान है और ऑनलाइन है तो इसका प्रयोग आप किसी भी कंप्यूटरपर कर सकते हैं । इसमें हिंदी प्राप्त करने के लिए आप वैसी ही अंग्रेजी का प्रयोग करें जैसा SMS में हिंदी मैसेज लिखते हैं ।

जैसे अगर आपको
धन्यवाद् लिखना हैं तो टाइप करे dhanyawad
आभार लिखना है तो टाइप करें aabhar

आप अंग्रेजी में शब्द लिखें और स्पेसबार दबाएँ आपके शब्द हिंदी में बदल जायेंगे । अगर आपके वांछित शब्द नहीं दिखाई दें जैसे आप लिखना चाहते है रमा और दिखाई दे राम तो बैकस्पेस की दबाये आपको मिलते जुलते शब्दों की सूची दिखाई देगी उसमे से अपना शब्द चुन लें ।
थोड़े प्रयास से आप अच्छी हिंदी लिखना सीख जायेंगे । टाइप करने के बाद शब्दों को कॉपी करके टिप्पणी वाले बॉक्स में पेस्ट कर दें । बस आप हिंदी में टिप्पणी करना शुरू कर सकते हैं ।

लाइव राईटर

Posted By: Dharmendra Goyal - 3:39 pm

अपने ब्लॉग कि एडिटिंग करनी है, लेकिंग ऑनलाइन नहीं होना चाहते है तो अब आप यह सच में कर सकते है और अब अपने वर्डप्रेस, ब्लोगर, लाइव जर्नल , टाइप पैड और बहुत सारी ब्लॉग सेवाओ के लिए ब्लॉग की एडिटिंग आप बिना ऑनलाइन हुए लाइव राईटर से कर सकते है ।
यह राइटर केवल १.२ एम् बी की फाइल साइज में उपलब्ध है जो कि ब्लॉग प्रेमियों के लिए बहुउपयोगी है ।

यह हिन्दी भाषा को सपोर्ट तो करता है पर है ये इंग्लिश ब्लॉग के लिए ज्यादा बेहतर है ।

इसे डाउनलोड करने के लिए यहाँ पर क्लिक करे ।

डाटा रिकवर

Posted By: Dharmendra Goyal - 10:26 pm
आप अपने व्यक्तिगत इलेक्ट्रोनिक डाटा हटाने के लिए क्या करते है ? ज्यादा से ज्यादा डिलीट या फिर फॉर्मेट, पर क्या उससे आपका डाटा ख़त्म हो जाता है ? नहीं ।
अब ऐसे बहुत से सॉफ्टवेयर उपलब्ध हैं जो आपके कंप्यूटर कि हार्ड डिस्क, पेन ड्राइव या मेमोरी कार्ड से डिलीट या फॉर्मेट हुआ डाटा फिर से प्राप्त कर सकते हैं ।

अगर आप नहीं चाहते की आपका व्यक्तिगत डाटा रिकवर किया जा सके तो यहाँ बताया जा रहा ये टूल आपके डाटा को पूरी तरह मिटाने में आपकी मदद करेगा ।

एक आसान औजार एक्स्प्लोरर इंटरफेस के साथ ।
सिर्फ 1.7 एमबी आकर का मुफ्त छोटा औजार ।


इसे डाउनलोड करने यहाँ क्लिक करें ।

कोरल में ग्राफिक्स तैयार करना

Posted By: Dharmendra Goyal - 6:52 pm
कोरल में ग्राफिक्स व चित्र तैयार करने के लिए इसके टूलबॉक्स में विभिन्न टूल्स उपलब्ध होते हैं। इस सॉफ्टवेयर में माउस का प्रमुख उपयोग होता है। माना नीचे दी गई आकृति को तैयार करना है तो हम आगे दिये गये निर्देशों के अनुसार ग्राफिक्स तैयार करते हैं। 


  1. सर्वप्रथम ट्रेफिक सिग्नल तैयार करने के लिए रेक्टेंगल, ईलिप्स और पॉलीगॉन टूल का प्रयोग करते हैं। वृत्त तैयार करने के लिए ईलिप्स टूल लेकर सिफ्रट कुंजी दबाकर माउस ड्रेग करते हैं।  
  2. अब सड़क की रेखाओं को फ्रीहैंड टूल की सहायता से माउस ड्रेग करते हुए तैयार करते हैं। 
  3. वृक्ष को भी फ्रीहैंड टूल की सहायता से माउस ड्रेग करते हुए तैयार करते हैं। 
  4. सड़क के किनारे बनी इमारत की आकृति को फ्रीहैंड टूल से विभिन्न बिन्दुओं पर क्लिक करके सीधी रेखाओं से तैयार करते हैं।

टैक्स्ट के साथ ग्राफिक्स का उदाहरण : 
दी गई ग्राफिक्स को तैयार करने के लिए निम्नलिखित निर्देशों का पालन करते हैं:
  1. सबसे उपर दिये गये लोगो को तैयार करने के लिए रेक्टेंगल और ईलिप्स टूल का प्रयोग करके वर्ग और वृत्त तैयार करते हैं, दोनों के आकार का अनुपात चित्रानुसार रखते हैं। दोनों आकृतियों के लिए कंट्रोल कुंजी दबाकर माउस ड्रेग करते हैं। अब इन दोनों को एक साथ सलेक्ट करके कीबोर्ड से सी और ई दबाते हैं, जिससे दोनों ही क्षैतिज सी और ऊध्र्वाधर ई दिशा में केन्द्रित हो जाते हैं।
  2. फ्रीहैंड टूल से दो क्षैतिज रेखाएँ खींचते हैं। 
  3. अब दिये गये टैक्स्ट को टैक्स्ट टूल की सहायता से टाइप करते हैं। इसके लिए अलगअलग चार टैक्स्ट टूल प्रयोग करते हैं। टैक्स्ट के फॉन्ट का आकार चित्रानुसार रखते हैं। 
  4. अन्त में सभी तैयार किये अवयवों को ड्रेग करके सलेक्ट करते हैं और क्षैतिज तल में केन्द्रित करने के लिए कीबोर्ड से सी दबाते हैं। 

बेसिक शेप तैयार करना 
  • कोरल ड्रॉ प्रोग्राम वास्तव में वेक्टर ग्राफिक्स तैयार करने के लिए श्रेष्ठतम सॉफ्टवेयर है। कोरल ड्रॉ में ग्राफिक्स को टूल बॉक्स के विभिन्न टूल्स की सहायता से ड्रॉ किया जाता है। आयत, वृत्त, वर्ग, रेखाखण्ड आदि सभी आकृतियाँ बेसिक शेप की श्रेणी में आती हैं। अब कोरल ड्रॉ में बेसिक शेप तैयार करने के लिए रेक्टेंगल टूल, ईलिप्स टूल, पॉलीगॉन टूल, स्पाइरल टूल आदि होते हैं। 

रेक्टेंगल टूल 

  • रेक्टेंगल टूल की सहायता से हम आयत, वर्ग और 3 पॉइंट रेक्टेंगल तैयार करते हैं। कोरल ड्रॉ में हम आयत और वर्ग की आकृति प्रायः माउस को ड्रैग करते हुए बनाते हैं। इसके लिए रेक्टेंगल टूल को चुनकर ड्रॉइंग एरिया में माउस को विकर्ण दिशा में ड्रेग करते हैं। इसके अलावा आयत और वर्ग को तैयार करने के लिए हम प्रॉपर्टी बार में इसकी विड्थ और हाइट का मान एंटर कर सकते हैं। 
  • रेक्टेंगल और स्क्वायर को 3पॉइंट रेक्टेंगल टूल की सहायता से तैयार किया जाता है। 
  • एक बार जब किसी रेक्टेंगल या स्कवायर को ड्रॉ कर लिया जाता है तो इसके बाद हम इसके एक या अधिक कॉर्नरों को राउण्ड करते हुए इसे रीशेप कर सकते हैं। रेक्टेंगल को राउण्डेड कॉर्नर रेक्टेंगल बनाने के लिए प्रॉपर्टी बार में कॉर्नर राउण्डनेस ऑप्शन का प्रयोग किया जाता है। 
  • किसी रेक्टेंगल को हम इसके केन्द्र बिन्दु से बाहर की ओर ब़ता हुआ भी ड्रॉ कर सकते हैं, इसके लिए कीबोर्ड से शिफ्ट की को दबाते हुए ड्रेग करते हैं। इसी प्रकार किसी वर्ग को इसके केन्द्र से बाहर की दिशा में ब़ता हुआ ड्रॉ करने के लिए कीबोर्ड से शिफ्ट+कंट्रोल को दबाकर माउस ड्रैग किया जाता है। 
  • सम्पूर्ण ड्रॉइंग पेज के बराबर आकार का रेक्टेंगल ड्रॉ करने के लिए रेक्टेंगल टूल पर डबल क्लिक करते हैं। 

इलिप्स टूल 

  • इलिप्स टूल की सहायता से वृत्त या दीर्घवृत्त तैयार किया जाता है। वृत्त या दीर्घवृत्त की डाइमेन्शन व्यक्त करने के लिए इसकी विड्थ और हाइट का मान प्रॉपर्टी बार में एंटर करते हैं। 
  • प्रायः इलिप्स एक सामान्य क्लोज्ड पाथ सर्किल या एक ओवल आकृति का ऑब्जेक्ट होता है। इलिप्स को हम एक पाई विजेज या आर्क्ड लाइन में परिवर्तित कर सकते हैं। पाई विजेज तैयार करने के लिए इलिप्स के भाग को पुनः समायोजित किया जाता है, इसके लिए सम्पूर्ण वृत्त या इलिप्स का एक भाग हटा दिया जाता है। आर्क शेप एक ओपन पाथ होता है लेकिन उसकी आकृति पाई के समान ही होती है। इसलिए हम कह सकते हैं कि इलिप्स टूल की सहायता से हम आर्क या पाई दोनों ही तरह की आकृतियाँ बना सकते हैं। आप किसी इलिप्स को बनाकर इसे आर्क या पाई शेप में परिवर्तित कर सकते हैं। यदि हम कोरल ड्रॉ में इलिप्स टूल की नये ऑब्जेक्ट के लिए डीफॉल्ट प्रॉपर्टी को भी परिवर्तित कर सकते हैं, इसके लिए प्रॉपर्टी बार का प्रयोग करते हैं। एक बार इलिप्स की डीफॉल्ट प्रॉपर्टी निर्धरित हो जाती है तो जब भी इस टूल से कोई आकृति तैयार की जाएगी तो उस नई प्रॉपर्टी के रूप में टूल काम करेगा। जब इलिप्स टूल को टूल बॉक्स में से सलेक्ट किया जाता है तो इलिप्स से सम्बन्धित ऑप्शन प्रॉपर्टी बार में दिखाई देते हैं।
  • प्रॉपर्टी बार में प्रदर्शित ऑप्शन की सहायता से नई इलिप्स आकृति की अवस्था को हम नियंत्रित करते हैं। इलिप्स ऑब्जेक्ट को ड्रॉ करने के बाद भी प्रॉपर्टी बार के ऑप्शन की सहायता से नियंत्रित व परिवर्तित किया जा सकता है।  
  • 3पॉइंट इलिप्स टूल भी इस टूल के साथ उपलब्ध होता है और इसकी सहायता से हम इलिप्स को किसी कोण में घुमा हुआ बना सकते हैं। ऐसा करने से बने हुए इलिप्स को बाद में रोटेट करने की आवश्यकता समाप्त हो जाती है। 3पॉइंट इलिप्स टूल की प्रॉपर्टी के समान ही होती है।

Download Virtual Multi Language Keyboard

Posted By: Dharmendra Goyal - 2:48 pm
The Virtual Keyboard is a handy free tool for teachers and students that allows them to easily type in the selected language and then cut and paste into any application. It can be used in conjunction with a standard PC keyboard.

Who can use it?
UK schools and colleges that have requested the download from our website can install the software for teacher and student use within their own Educational Establishment.

What Languages are available?
The Free Virtual Keyboard comes in French, German, Italian, Cymraeg, Greek, Spanish, Russian & Ukrainian. The Virtual Keyboard is normally a component of Soundbooth Plus, our software based Digital Language lab.

download your free Virtual Keyboard

 Multi language Keyboard


Copyright © 2015 हिंदी कंप्यूटिंग टिप्स and designed by Templateism.