How to Learn Computer in Hindi

How to Learn Computer in Hindi
आप कंप्यूटर सीखना तो चाहते है लेकिन हिंदी में नेट पे बहुत कम लेख उपलब्ध होने के कारण सीख नहीं पा रहे है तो.....

अल्ट्राबुक : Ultrabook

Posted By: Dharmendra Goyal - 2:32 pm


अगर आप भी अल्ट्राबुक खरीदना चाहते हैं, तो कुछ बातों का जरूर ध्यान रखें। जानते हैं इन बातों के बारे में।

टचपैड- 
अल्ट्राबुक के निर्माताओं ने इसे ज्यादा आकर्षक बनाने के लिए इसमें बटनलेस टचपैड को प्राथमिकता दी है। हालांकि प्रोफेशनल वर्क में यह ज्यादा मददगार साबित नहीं होता। खासकर इस पर टाइपिंग करने में खासी परेशानी आती है। इसलिए जब आप अल्ट्राबुक खरीदने जाएं, तो इस बात का जरूर ध्यान रखें। आप अपनी अंगुलियों से टचपैड को स्क्रॉल करके देख लें, ताकि बाद में परेशानियों से जूझना न पड़े। अगर आपको टचपैड से कोई समस्या नहीं है, तो इसे खरीद सकते हैं।

स्पीड या स्टोरेज- 
कुछ निर्माता ग्राहकों को इंकॉपरेरेट हाइब्रिड सिस्टम बेचने की कोशिश करते हैं। इनमें मेमोरी तो ज्यादा रहती है, लेकिन यह काम बहुत धीमे करती हैं। खासकर जब आप किसी फाइल को कॉपी कर रहे होते हैं, तो कतई नहीं लगता कि इसमें सॉलिड स्टेट ड्राइव जैसा कुछ है। अब यह आपके ऊपर है कि आपकी जरूरत क्या है? स्पीड या फिर स्टोरेज? यदि आपको ज्यादा स्टोरेज की जरूरत नहीं है और आप तेज काम करना चाहते हैं, तो आपकी जरूरत एसएसडी ही है, जो सिर्फ अल्ट्राबुक में ही उपलब्ध है।

न भूलें पोर्ट्स लेना- 
जब आप अपने कैमरे से एसडी कार्ड के जरिए फोटो या वीडियो अल्ट्राबुक में ट्रांसफर करते हैं, तो आसानी होती है, लेकिन अगर आप एसडी कार्ड के बजाय किसी और डिवाइस का इस्तेमाल करते हैं, तो आपको समस्या पेश आती है। ऐसे में अगर आफ बिजनस ट्रैवलर हैं, तो निश्चित तौर पर आप अपने डिवाइस को अपने काम के मुताबिक ही खरीदते हैं। ऐसे में अल्ट्राबुक खरीदते वक्त इंटरनेट पोर्ट और वीजीए पोर्ट लेना न भूलें, क्योंकि ये बेहद काम की चीज हैं।

बैटरी लाइफ- 
आमतौर पर अल्ट्राबुक की बैटरी सील ही आती है। आप बाद में इसे रिप्लेस नहीं कर सकते हैं, इसलिए आपको ज्यादा पावर वाली बैटरी ही लेनी चाहिए। आमतौर पर दुकानदार बैटरी लाइफ को काफी बढ़ा-चढ़ाकर बताते हैं, लेकिन हकीकत कुछ और होती है। यदि आपको 6 या 7 घंटे बैटरी बैक-अप की गारंटी मिले, तो इसे आप अच्छा मान सकते हैं।

डिजाइन- 
पोर्टेबिलिटी के लिहाज से अल्ट्राबुक को उपयुक्त डिवाइस माना जाता है। अल्ट्राबुक का बैकलिट की-बोर्ड कम रोशनी में भी टाइपिंग को आसान बनाता है। इसका एल्यूमिनियम और कार्बन फाइबर बॉडी का स्लिम लुक लोगों को काफी भाता है।

स्क्रीन साइज व रिजोल्यूशनशुरुआत में जब अल्ट्राबुक को बाजार में पेश किया गया, तो इसकी स्क्रीन 13 इंच की थी, लेकिन अब अल्ट्राबुक की जो नई रेंज आ रही है, उसमें आपको 14 से 15 इंच की स्क्रीन मिल जाएगी। स्क्रीन साइज के साथ-साथ उसके रिजोल्यूशन पर भी ध्यान देना जरूरी है। पहले के 1366 गुणा 768 के मुकाबले 1600 गुणा 900 पिक्सल रिजोल्यूशन काफी बेहतर रहेगा।

How to Learn Java in Hindi

Posted By: Dharmendra Goyal - 1:33 pm


यदि आप जावा को हिंदी में सीखना चाहते है तो अब यह एकदम आसान है इसके लिए अरुण सेहन की विडियो क्लास की सहायता ले सकते है या फिर आप जावा पे हिंदी में लिखे टोपिक्स पड़ना चाहते है तो CG द्वारा लिखे  जावा नोट्स हिंदी ब्लॉग की सहायता ले सकते है ।

जहा तक हमने पाया है जावा पे ये दोनों ब्लॉग सटीक जानकारी उपलब्ध करवाते है

अरुण सेहन की विडियो क्लास
इस क्लास में अभी तक कुल 59 विडियो लेसन पोस्ट किये जा चुके है और के जावा लर्नर के लिए ये कितने उपयोगी हो सकते है इसका अंदाजा आप इनको देख और समझ के खुद बी खुद लगा सकते है ।


Mini Computer (मिनी कंप्‍यूटर) start at USD 74

Posted By: Dharmendra Goyal - 12:46 am

4.0 वर्जन वाले इस कंप्यूटर में मिनीस्क्यूल ड्राइव और जानदार प्रोसेसर दिया गया है। वहीं इसमें 1 गीगाहर्टज  का कार्टेक्स ए8 चिप और 512 एमबी रैम के साथ ही 4 जीबी की इंटरनल हार्ड डिस्क भी मौजूद है। इसके चलते इस कंप्यूटर की स्टोरेज क्षमता भी बेहतर हो जाती है।

इस कंप्यूटर में किसी भी स्क्रीन का अटैच हो जाना इसकी सबसे बड़ी खासियत है। छोटे साइज के इस कंप्यूटर में बड़े कंप्यूटर जैसी लगभग सभी तरह की खासियत मौजूद है।

मिनी कंप्‍यूटर के प्रमुख -
  • 4.0 एंड्रॉएड ओएस
  • 512 एमबी रैम
  • मिनी स्‍क्‍यूल ड्राइव
  • 1 गीगाहर्ट का कार्टेक्‍स प्रोसेसर
  • ए8 चिप
  • माइक्रोएसडी कार्ड स्‍लॉट
  • 32 जीबी एक्‍पेंडेबले मैमोरी
  • 2.0 यूएसबी पोर्ट
  • ए10 चिप
मिनी कंप्यूटर में वाईफाई, 2.0 यूएसबी पोर्ट, एचडीएमआई पोर्ट के अलावा 32 जीबी तक मैमोरी बढ़ाने की क्षमता है।

मिनी कंप्‍यूटर में लगी हुई ऑलविनर ए10 चिप की वजह से माइक्रोएसडी कार्ड को उबंतू और लीनिक्‍स में भी इसे प्रयोग कर सकते हैं।

Google Wallet : गूगल वॉलेट

Posted By: Dharmendra Goyal - 5:30 pm


गूगल के वाइस प्रेसीडेंड ओसामा बेदीर ने अपने ऑफिशियल ब्लॉग पर बताया है कि हमने इस एप्लीकेशन की बहुत बड़े स्तर पर जांच की है और हम इसका पहला वर्जन रिलीज़ कर रहे हैं। 

गूगल वालेट का पहला वर्जन फिलहाल सिर्फ 4जी फोन पर उपलब्ध है। यदि आपके फ़ोन में 4 जी सुविधा है तो आप भी इसका फायदा उठा सकते है ।

उन्होंने यह भी कहा कि हम चाहते हैं कि गूगल वॉलेट को इस्तेमाल करने के बाद आपको अपने पुराने स्टाइल वाले वॉलेट से छुटकारा मिल जाए। इस एप्लीकेशन के ज़रिए यूज़र्स सिटी मास्टर कार्ड, क्रेटिड कार्ड और गूगल प्रीपेड कार्ड के जरिए बिलों का भुगतान कर सकेंगे।

इसके इस्तेमाल करने वाले यूज़र्स को साल के अंत में गूगल कार्ड पर कुछ बोनस भी मिलेगा। इस एप्लीकेशन के आगे के वर्जन में पेमेंट सिस्टम में वीसा, अमेरिकन एक्प्रेस भी शामिल होगा।

कंप्यूटर स्क्रीन से AVI Standard Video बना सकते है?

Posted By: Dharmendra Goyal - 1:27 pm

 get your own camstudio now in free!

अपने कंप्यूटर स्क्रीन पे होने वाली प्रोसेस को यदि आप किसी विडियो फाइल में कन्वर्ट करना चाहते है तो CamStudio इसके लिए एक बेहतर सॉफ्टवेयर है । यह सॉफ्टवेयर एक ओपन सोर्स सॉफ्टवेयर है जो की 100% मुफ्त में उपलब्ध है ।

CsmStuio की सहायता से आसानी से AVI Standard Video बना सकते है जिनको आसानी से SWFs फाइल में  परिवर्तित करके इन्टरनेट पे उपलोड कर सकते है ।


ध्वनि रूपांतरण :

यदि आप किसी विडियो में आवाज देना चाहते है लेकिन अपनी स्वयम की आवाज उपयोग में नहीं लेना चाहते है तो CamStudio इसमें भी आपकी सहायता करेगा क्योंकि यह सॉफ्टवेयर Text को स्पीच में रूपांतरित कर सकता है ।

आप इसका उपयोग व्यक्तिगत और व्यावसायिक दोनों रूप में FREE में कर सकते है क्योंकि यह एक ओपन सोर्स सॉफ्टवेयर है ।

How to use Gmail for upload and send .exe file

Posted By: Dharmendra Goyal - 6:21 pm


हम आपको पांच ऐसे आसन तरीके बता रहे है जिनकी सहायता से आप आसानी से .exe फाईल अपने जीमेल और अन्य किसी भी मेल अकाउंट से अपने किसी भी दोस्त को भेज सकते है :

1. Create a Zip File (जीप फाइल बना सकते है।)

2. Create a RAR File (रार फाइल बना कर भेज सकते है।)

3. Insert within MS Word and save as word (.exe) file (माईक्रोसोफ्ट वर्ड में .exe फाइल को इन्सर्ट करके)
Goto File > New document
- Click Insert > Object
- In Object window, click browse & select EXE file
- Click File > Save As
नोट :  
माईक्रोसोफ्ट वर्ड में .exe फाइल को इन्सर्ट करके सेव करने पर जो .exe के लिंक बनता है उस फाइल को  आसानी से अपलोड कर सकते है लेकिन जिसको भी आप यह फाइल भेज रहे है उनके पास  माईक्रोसोफ्ट वर्ड  होना चाहिए।

4. rename .exe file (.exe फाइल को रीनेम करके )
यह सबसे आसन उपाय है इसमें आप .exe फाइल के एक्सटेंसन लिंक को चेंज करके आसानी से शेयर कर सकते है 
For Example : anyfile.exe change to anyfile.myfile or anyfile.doc or anyfile.xls etc.

Note : 
After download above file on PC, receiver must be changed the link before run that file in .exe as it was in real.

5. Share .exe file online and send a link (किसी भी फ्री फाइल सेरिंग साईट पे अपलोड  करके)

एलईडी के फायदे बहुत हैं

Posted By: Dharmendra Goyal - 11:09 pm


एलईडी यानी लाइट एमिटिंग डॉयोड आधुनिक टेक्नोलॉजी का एक बेहतरीन नमूना है। यह एक सेमी कंडक्टर है जिससे जब करेंट गुजरता है तो यह रोशनी पैदा करता है। यह रोशनी बहुत चमकदार नहीं होती है और यह सिंगल वेव लेंथ पर होती है।

एलईडी के फायदे बहुत हैं और इसका सबसे बड़ा फायदा यह है कि यह ऊर्जा की बहुत कम खपत करता है। ज्यादातर एलईडी बैटरी की शक्ति से भी चल जाते हैं। यह बेहद प्रभावी है और गर्मी के बगैर रेडिएशन पैदा करता है। इसकी लाइफ लंबी है, इतनी लंबी कि यह सालों नहीं दशकों तक चल सकता है।

इसका इस्तेमाल इंडिकेटर लाइटों के अलावा एलसीडी पैनलों में या फ्लैट कंप्यूटर मॉनिटरों में होता है। घरों में इस्तोमाल होने वाले रिमोट कंट्रोल में भी इसका इस्तेमाल होता है।

What is Mbps ?

Posted By: Dharmendra Goyal - 11:41 pm


यह डेटा ट्रांसफर स्पीड से जुड़ा हुआ है क्योंकि डेटा ट्रांसफर की स्पीड मेगाबिट्स में मापी जाती है। बिट डेटा का अंक है। यह शून्य भी हो सकता है या एक भी हो सकता है। लगातार आठ बिट्स एक बाइट के बराबर होता है। यानी कि किसी भी कैरेक्टर के लिए आठ बिट्स चाहिए।

मेगाबिट्स का मतलब होता है दस लाख बिट प्रति सेंकेंड डेटा ट्रांसफर दर। यह रफ्तार ही इंटरनेट की स्पीड तय करती है। जितना ज्यादा एमबीपीएस होगा, इंटरनेट उतनी ही रफ्तार से काम करेगा।

Mbps stands for millions of bits per second or megabits per second and is a measure of bandwidth (the total information flow over a given time) on a telecommunications medium.

A megabit is a million binary pulses, or 1,000,000 (that is, 106) pulses (or "bits").

जानिए क्या होता है LAN

Posted By: Dharmendra Goyal - 9:04 pm
लोकल एरिया नेटवर्क (LAN) एक कंप्यूटर नेटवर्क है, जो घर, कार्यालय, अथवा स्कूल या हवाई अड्डा जैसे भवनों के छोटे समूह के लघु भौतिक क्षेत्र को आवृत करता है.

लोकल एरिया नेटवर्क पर स्विचड ईथरनेट, सबसे आम डाटा लिंक लेयर कार्यान्वयन है. नेटवर्क परत में, इंटरनेट प्रोटोकॉल मानक बन गया है. 

LAN के विकास के इतिहास में कई विभिन्न विकल्पों का इस्तेमाल किया गया है और उनमें से कुछ आला अनुप्रयोगों में लोकप्रिय रहे हैं. छोटे LAN, आमतौर पर एक या अधिक एक-दूसरे से जुड़े स्विचों से मिल कर बनते हैं - उनमें से कम से कम एक रूटर, केबल मॉडेम, या इंटरनेट उपयोग के लिए ADSL मॉडेम से जुड़ा होता है.

बड़े LAN की विशेषताओं में शामिल हैं - लूप्स को रोकने के लिए स्पैनिंग ट्री प्रोटोकॉल का उपयोग करने वाले स्विच के साथ अनावश्यक लिंक्स का उपयोग, सेवा की गुणवत्ता (QoS) के द्वारा भिन्न प्रकार के यातायात प्रबंधन की क्षमता, और VLAN के साथ यातायात अलग करना. बड़े LAN विस्तृत विविधता के नेटवर्क उपकरणों को रखते हैं, जैसे स्विच, फायर वॉल, रूटर्स, लोड बैलेंसर्स, सेंसर.

LAN का लीज़्ड लाइनों, लीज़्ड सेवाओं, या वर्चुअल प्राइवेट नेटवर्क प्रौद्योगिकी का उपयोग कर इंटरनेट के पार, टनेलिंग के माध्यम से अन्य LAN के साथ संबंध हो सकता है. इस बात पर निर्भर करते हुए कि LAN में कनेक्शन की स्थापना और सुरक्षा कैसे होती है, और इसमें शामिल दूरी से, एक LAN का वर्गीकरण मेट्रोपोलिटन एरिया नेटवर्क (MAN) या वाइड एरिया नेटवर्क (WAN) के रूप में किया जा सकता है.

How to take photo by Smartphone

Posted By: Dharmendra Goyal - 8:52 pm


स्मार्टफोन से फोटो लेना बहुत ही मजेदार एक्सपिरिंस है बस पहले अपने फोन की स्क्रीन में कैमरा आइकॅन को सबसे ऊपर रखें ताकि फोटो लेने के लिए आपको कई सारे फोल्डर में कैमरा आइकॅन न ढूंढ़ना पड़े। अपने फोन कैमरे को जानना बेहद जरूरी है, क्योंकि जब आप शटर को क्लिक करते हैं तो हर एक स्मार्टफोन एक अलग तरीके से काम करता है और अलग ही रिस्पांस देता है। कैमरे को तब तक होल्ड करके रखें जब तक कि पिक्चर कैह्रश्वचर न हो जाए और अगर आपके कैमरे में इसके लिए कोई खास बटन है तो उसका उपयोग करें। टच स्क्रीन फोन के साथ विशेष सावधानी रखें, क्योंकि स्क्रीन को टच करने के दौरान फोन हिलता है और फोटो कलर हो सकते हैं। जब भी आप शूटिंग शुरू करें लेंस को पोंछ जरूर लें। यह छोटी-सी सलाह है, लेकिन हम इसे अक्सर आसानी से भूल जाते हैं।

रोशनी की-फैक्टर है
कम रोशनी में कुछ कैमरे फोन दूसरों से बेहतर जरूर हो सकते हैं, लेकिन Êयादातर में ज्यादा रोशनी एक की फैक्टर होती है। जितनी अच्छी रोशनी होगी, फोटो उतनी ही ब्राइट आ सकती है। जब आप आउटडोर फोटो ले रहे हों तो ध्यान रखें कि सूरज जितना आपके पीछे रहे अच्छा होगा और जब इनडोर शूटिंग कर रहे हों तो लाइट्स ऑन रखकर अपनी पीठ को खुली खिड़की की तरफ रखें।

पकड़ हो बेहतर
कैमरा फोन के साथ अक्सर शेकिंग और कलरिंग की परेशानी देखने में आती है। ऐसे में जब भी शूटिंग करें तो फोन पर अच्छी पकड़ बनाकर रखें या ऐसा नहीं कर पा रहे हैं तो पास की किसी दीवार या टेबल का सहारा लें। अगर आपके कैमरे में एह्रश्वलीकेशन स्टेबल शॉट सेटिंग ऑह्रश्वशन हो तो उसका उपयोग भी किया जा सकता है। इस एह्रश्वलीकेशन की खासियत है कि यह केवल तभी फोटो लेता है, जबकि आपके हाथ स्थिर होते हैं और कैमरा हिलता नहीं है।

व्यवस्थित रखें बैकग्राउंड
फोटो लेते समय कोशिश कीजिए कि बैकग्राउंड अनक्लटर्ड या व्यवस्थित रहे, जिससे कि ज्यादा से ज्यादा फोकस आपके सजेक्ट पर रखा जा सके। यह इसलिए भी अच्छा होगा, क्योंकि आपका फोन बहुत कॉपेक्ट है और इसके साइज का उपयोग करके आप कुछ ऐसे दिलचस्प एंगल्स से फोटो ले सकते हैं।

फ्लैश है आपका दोस्त
बहुत से लोग मानते हैं कि कैमरा फ्लैश का उपयोग केवल शाम के समय जब रोशनी कम हो तभी करना चाहिए। आपके फोन में फिल फ्लैश फंक्शन है तो उसे सिलेक्ट करके आप दिन की रोशनी में भी अपने सजेक्ट को अच्छी तरह चमका सकते हैं। यह तब भी उपयोगी है जबकि सूरज की कड़ी धूप आपके सजेक्ट पर सीधी पड़ रही हो।

डिजिटल ज़ूम को कहिए नो
अगर आपको अपने फोटो मंे बहुत ज्यादा डिटेल्स चाहिए तो डिजिटल जू़म को नो कह दीजिए। इसके बदले आप अपने सजेक्ट के ज्यादा करीब पहुंचिए या बाद में अपने पीसी पर फोटो को ज़ूम करने के लिए किसी इमेज एडिटर की मदद लीजिए। डिजिटल जूम के बदले अपने पैरों को मौका दीजिए और मैनुअल जूम कीजिए।

अपने एप्लीकेशन को खोजिए  
आपके फोटो की क्वालिटी को निखारने के लिए ऐसे कई सारे एह्रश्वलीकेशंस उपलध हैं जिन्हें लगभग सभी प्लेटफॉर्म पर इंस्टाल किया जा सकता है, लेकिन यहां आपको अपने टेस्ट का सही एप पाने के लिए कुछ एक्सपेरीमेंट कभी-कभी बहुत ज्यादा करने होंगे।

मोबाइल से इंटरनेट कैसे करें कनेक्ट?

Posted By: Dharmendra Goyal - 1:59 pm

मोबाईल से कंप्यूटर को इन्टरनेट के लिए कंनेक्ट करने के सिम्पल स्टेप्स : 


  • मोबाइल का ब्लूटूथ आन करें.
  • इसके बाद अपने कंप्यूटर में कंट्रोल पैनल खोलें, उसमे network connections पर क्लिक करें.
  • इसके बाद जो विंडो खुले उसमे new connection wizard पर डबल क्लिक करें.
  • अब जो विंडो खुले उसमे नेक्स्ट पर क्लिक करें, 
  • इसके बाद जो विंडो खुले उसमे फिर नेक्स्ट पर क्लिल्क करें.
  • इसके बाद जो विंडो खुले उसमे set up my connection manually को क्लिक करके नेक्स्ट बटन पर क्लिक करें.
  • इसके बाद जो विंडो खुलती है उसमें भी नेक्स्ट पर क्लिक कर दें .
  • अब इसके बाद जो विंडो खुले उसके खाली बाक्स में विना कुछ लिखे नेक्स्ट बटन दबाएँ. 
  • अब जो विंडो खुले उसके खाली बाक्स में *99# टाइप करें व इसके बाद नेक्स्ट बटन दबाएँ. 
  • अब जो विंडो खुले उसके खाली बाक्स में Username की जगह अपना नाम टाइप करें या Mobile Service Provider Company (ex. : Airtel, Aircel, Idea,Vodafone etc.) का नाम टाइप करें . 
  • इसके बाद नेक्स्ट बटन दबाएँ. 
  • इसके बाद जो विंडो खुलती है उसमे finish बटन दबाएँ 
  • इसके बाद सारी विंडो बंद कर दें.

नेक्स्ट स्टेप्स :

  • अब आप फिर से कंट्रोल पैनल में network connections पर क्लिक करें. 
  • इसके बाद जो विंडो खुलती है उसमे dial-up connection के नाम से एक आइकन दिखाई देगा उस पर डबल क्लिक करें. 
  • इसके बाद जो विंडो खुले उसमे Dial बटन पर क्लिक करें. 
  • अब आपका मोबाइल इंटरनेट से कनेक्ट हो जायेगा. 

अब आप अपने कंप्यूटर में फायरफाक्स या इंटरनेट एक्सप्लोरर को ओपन करें व इंटरनेट चलाने का आनंद उठायें.

आउटलुक एक्सप्रेस ईमेल का बैकअप कैसे ले ?

Posted By: Dharmendra Goyal - 1:39 pm


आउटलुक में सभी ईमेल मेसेज एक खास फोल्डर में सेव होते हैं। इस फोल्डर में कई फाइलें होती हैं। एक फाइल आउटलुक के एक फोल्डर के बराबर होती है। आउटलुक में पांच बेसिक फोल्डर होते हैं - inbox, outbox, sent items, deleted emails, drafts. अगर आप अपने आउटलुक मेल का बैकअप लेना चाहते हैं तो आपको उन सभी फाइल्स का बैकअप लेना चाहिए, जो इस फोल्डर के अंदर हैं।

इसके लिए आप आउटलुक में लॉगइन कर लें। मेन्यू बार में टूल्स पर क्लिक करके ऑप्शंस पर क्लिक कर दें। इसके बाद ऑप्शंस पॉप-अप विंडो में मेंटेनेंस टैब को क्लिक करें। मेंटेनेंस टैब के अंदर स्टोर फोल्डर पर क्लिक करें, जिससे स्टोर लोकेशन विंडो पॉप-अप हो जाएगी। इसमें आप एक फोल्डर पाथ देखेंगे। इसी में आउटलुक अपनी सारी ईमेल स्टोर रखता है। आप इस पाथ को माउस क्लिक करके हाईलाइट कर लें और फिर कॉपी ऑप्शन सिलेक्ट कर लें। फिर स्टार्ट बटन पर क्लिक करें। रन में जाएं, जिससे छोटी विंडो खुल जाएगी। अब आप पहले कॉपी किया हुआ पाथ रन पॉप-अप विंडो में पेस्ट कर दें और ओके कर दें। विंडोज एक्सप्लोरर इस फोल्डर को ओपन कर देगा। अब आपको अपने हर फोल्डर के नाम की एक फाइल दिख जाएगी। आप इन सभी फाइल्स को किसी पेन ड्राइव में कॉपी कर सकते हैं।

अब अगर आपको इन फाइल्स को किसी और कंप्यूटर पर रेस्टोर करना है तो उस पर आउटलुक चलाकर फाइल मेन्यू में इंपोर्ट ऑप्शन सिलेक्ट करें। इसके बाद मेसेज ऑप्शन सिलेक्ट कर लें। अब आपके सामने आउटलुक एक्सप्रेस इंपोर्ट डायलॉग बॉक्स आएगा और ईमेल प्रोग्राम्स के भी कई ऑप्शन होंगे। माइक्रोसॉफ्ट आउटलुक एक्सप्रेस ऑप्शन सिलेक्ट करें। नेक्स्ट क्लिक करें। आपके सामने 'इंपोर्ट फ्रॉम...' डायलॉग बॉक्स आ जाएगा। मेन आइडेंटिटी लिस्ट एंट्री को सिलेक्ट करके ओके कर दें। नेक्स्ट कर दें। माइक्रोसॉफ्ट आउटलुक एक्सप्रेस हाइलाइट मिलेगा। फिर से नेक्स्ट करें। अब आपसे मेसेज की लोकेशन पूछी जाएगी। इस डायलॉग बॉक्स में ब्राउज को क्लिक करके उस फोल्डर को क्लिक कर लें जहां आउटलुक का बैकअप है। ओके कर दें। अब आपके सामने फोल्डर सिलेक्ट करने का ऑप्शन आ जाएगा। सभी फोल्डर्स पर क्लिक कर दें। नेक्स्ट कर दें और फिनिश दबा दें।

Master Your Vocabulary

Posted By: Dharmendra Goyal - 11:54 pm
1. कर्ता (ने) kartaa (ne) = Nominative (subject) =

  • हरि जाता है |
  • ( Hari jaataa hai. )
  • Hari goes.

2. कर्म (को) karma (ko) = Accusative (object)

  • हरि घर को जाता है|
  • (Hari ghar ko jaataa hai. )
  • Hari goes to the house.

3. करण (से, के द्वारा ) karan (se, ke dwaara) instrumental (by, with)

  • हरि कार से घर को जाता है|
  • (Hari car se ghar ko jaata hai.)
  • Hari gos to the house by car.

4.सम्प्रदान (को, के लिये) sampradaan (ko, ke liye) = Dative (for)

  • हरि कार से घर को खाने के लिये जाता है|
  • ( Hari car se ghar ko khaaney ke liye jaata hai.)
  • Hari goes to the house by car for food.

5.अपादान (से) apaadaan (se) = Ablative (from)

  • हरि कार्यालय से कार से घर को खाने के लिये जाता है|
  • ( Hari kaaryaalay sey car se ghar ko khaaney ke liye jaata hai.)
  • Hari goes to the house by car for food from the office.

6.सम्बन्ध (का,के,की) sambandh (kaa,kay,kee)= Genitive (of) = His pen, his car, his clothes, his cars. उसका पेन, उसकी कार, उसके कपड़े, उसकी कारें

  • हरि कार्यालय से उसकी कार से घर को खाने के लिये जाता है|
  • ( Hari kaaryaalay sey uskee car se ghar ko khaaney ke liye jaata hai.)
  • Hari goes to the house by his car for food from the office.

7.अधिकरण (में, पर, पे) adhikaran (mein, par, pe) =Locative (in, on)= कुर्सी पर बैठता है|

  • हरि कार्यालय से उसकी कार से घर को खाने के लिये जाता है और कुर्सी पर बैठता है |
  • ( Hari kaaryaalay sey uskee car se ghar ko khaaney ke liye jaata hai aur kursee par baithata hai .)
  • Hari goes to the house by his car for food from the office and sits on the chair.

8.सम्बोधन sambodhan = Vocative (Oh)

  • हरि कार्यालय से उसकी कार से घर को खाने के लिये जाता है और कुर्सी पर बैठता है एवं संबोधित करता (पुकारता ) है, ओ जगन इधर आओ|
  • ( Hari kaaryaalay sey uskee car se ghar ko khaaney ke liye jaata hai aur kursee par baithata hai evam sambondhit karta (pukaarta hai.) oh, jagan idhar aao. .)
  • Hari go to the house by his car for food from the office and sits on the chair and addresses (calls out),oh Jagan, come here.

Task:
Some examples for you to work on above lines.
Example. 

  • मैंने मोहन को हाथ से खाने के लिये बर्तन से निकाल कर महेश की रोटी मेज पर दी |
  • (Mainey Mohan ko haath se khaaney key liye bartan se nikaalkar Mahesh kee rotee mez par dee.)

जानिए कैसे बना सकते है इस्माइली फेस

Posted By: Dharmendra Goyal - 11:39 pm
To create a smiley face you use standard keyboard characters and punctuation marks in sequences that look like facial expressions might. When viewing text smiley faces, they are all sideways. Here are some basics to get you started in understanding what the different characters used in smiley faces mean:

Smiley Central! Thousands of Smileys! - Online. No Registration, Completely Free!

  • The close bracket represents a sideways smile )
  • Add in the colon and you have sideways eyes :
  • Put them together to make a smiley face :)
  • Use the dash - to add a nose :-)
  • Change the colon to a semi-colon ; and you have a winking face ;) with a nose ;-)
  • Put a zero 0 (halo) on top and now you have a winking, smiling angel 0;) with a nose 0;-)
  • Use the letter 8 in place of the colon for sunglasses 8-)



Smiley Faces and Their Meaning

Here are few examples of different smiley faces and their meanings. You can send any number of text faces or text images to help you convey an emotion when you text message or online text chat with people.
Icon
Meaning
:)
Standard smile
:-)
With nose
:-E
Buck-tooth or Vampire
>-)
Evil grin
:(
Sad or frown smile
:-(
Sad with nose
:-<
Super sad
:P
Sticking tongue out (raspberry)
(((H)))
Hugs
:-X
Kiss on the lips
`:-)
One eyebrow raised
:^)
A broken nose
:-&
tongue tied
E-:-)
a Ham radio operator
<:-)
Uni-brow
:->
Big grin happy
(-}{-)
Couple kissing
:-Q
Smoking
$_$
Greedy
@@
Rolling your eyes
Icon
Meaning
:-#
With braces
:'-)
Happy Crying
{:-)
Toupee smile
;)
Winking smile
;-)
Winking smile with nose
O:-)
I'm an angel (boy)
O*-)
I'm an angel (girl)
|-O
Yawn
(:-D
Gossip, blabbermouth
@>--;--
Rose
@-}---
Rose
())>---
Rose
=^.^=
Cat
O.o
Confused
C=:-)
A chef
(\_/)
(o.o)
(___)0
A bunny
=-O
"Uh-oh"
~( 8^(I)
Homer Simpson
Icon
Meaning
:-!
"Foot in mouth"
:-D
Laughter
:*)
Drunk smile
:@
Exclamation "What???"
:-@
Scream
:-0
Yell
%-(
Confused
:-----)
Long nose (Liar!)
:-.)
Madonna
:-($)
Put your money where your mouth is
(:I
An egghead
|-O
Yawning
:@)
Pig smile
<(-_-)>
Robot
d[-_-]b
DJ with headphones
~:0
Baby
-@--@-
Eyeglasses
\VVV/
King
\%%%/
Queen

Smiley Central! Thousands of Smileys! - Online. No Registration, Completely Free!

Copyright © 2015 हिंदी कंप्यूटिंग टिप्स and designed by Templateism.